जानिए शिवकाशी से जुड़ी कुछ रोचक बातें

0
5122

बात जब दीपावली के पटाखों की हो तब तामिलनाडू के शिवकाशी नगर का नाम कैसे भूला जा सकता है? आप भले ही कभी शिवकाशी न गए हो मगर दीपावली में होने वाली आतिशबाजी का इस शहर से सदियों का नाता है। हालांकि अब ये बात अलग है कि आज के दौर में दीपावली में मिलने वाले पटाखों पर भी चीन निर्मित पटाखों का अधिकार काफी हद तब बढ़ गया है। मगर शिवकाशी भारत का एक ऐसा नगर है जहां की अर्थव्यवस्था इन्हीं पटाखों के निर्माण पर टिकी हुई है। चलिए आज आपको बताते है इस शहर से जुड़ी कुछ रोचक बातें-

Kasi Viswanatha Temple sivakasi

सोल्हवी शताब्दी में शिवकाशी के राजा हरीकेसरी पक्कीरामा पांडियन द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शिवलिंग ले जाकर शिवकाशी में स्थापित करवाया गया था। शिवलिंग की स्थापना के लिए वहां उन्होंने द्रविड शैली में काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण करवाया था। उसके बाद स्थान का नाम शिवकाशी रखा गया था।

match Box factories at sivakasi

देश भर के कुल उत्पादित पटाखों का 90 प्रतिशत उत्पादन शिवकाशी के लगभग 8000 छोटे-बड़े कारखानों में होता है। इसलिए इसे पटाखों के कारखाने की राजधानी भी कहा जाता है। पटाखों के अलावा रसोईघर में इस्तेमाल होने वाली दियासिलाई यानि माचिस के 80 प्रतिशत कारखाने भी यहीं  स्थित है।पटाखों एवं माचिस के अलावा ये शहर अपने पकौड़ों और ऑफसेट प्रिंटिग के काम के लिए भी प्रसिद् है। पकौड़ों के साथ यहां पाल साधम (खीर) परोसी जाती है। जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। शिवकाशी को कुट्टी जापान भी कहा जाता है। इस शहर को ये नाम भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू ने दिया था। यहां कुट्टी का अर्थ छोटा होता है।

a tamil movie on the name of sivakasi

शिवकाशी के नाम पर साल 2005 में एक तामिल फिल्म शिवकाशी भी बनाई गई थी। जिसमें हिन्दी एवं दक्षिण भारत की फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री आसीन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छा कारोबार भी किया था। बाद में इसका हिन्दी और तेलुगू में रूपातंरण भी किया गया जिनका नाम विरासत की जंग और तेलुगू में विजयदशमी था।

bhadra Kali temple at sivakasi

शिवकाशी नगर तामिल नाडर समुदाय के बहुल वाले क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। नाडर वहां एक सम्पन्न समुदाय के रूप में जाने जाते है, जिनका मुख्य पेशा व्यापार है। शिक्षा के क्षेत्र में भी इनका काफी योगदान है। साथ ही ये बड़ी-बड़ी जमीनों के मालिक भी है। शिवकाशी का प्रसिद्व पथिरा काली अम्मन मंदिर तामिलनाडू राज्य का सबसे ऊँचा 110 फुट का मंदिर है।

blast at cracker factory sivakasi

शिवकाशी नगर जितना अपने पटाखों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है, उतना ही ये नगर बाल मजदूरी और यहाँ की पटाखा फैक्ट्री में होने वाले जानलेवा हादसों के लिए बदनाम भी रहा है। यहां काम करने वाले बच्चे न सिर्फ चर्मरोग का शिकार होते है बल्कि फेफड़ों के संक्रमण रोगों की चपेट में भी आ जाते है।

crackers factory at sivakasi

शिवकाशी एक गर्म स्थान है। जहां वर्षा काफी कम मात्रा में होती है। यहां स्थित पटाखा उद्योग की सफलता के पीछे यहां के मौसम का बड़ा योगदान है जो इस प्रकार के उद्योगों के लिए अनुकूल होता है। यहां का औसतन तापमान 23 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहता है। तथा आर्द्रता का स्तर भी यहां औसत से काफी अधिक 65 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच रहता है।

राम की बनवास यात्रा 

जानिए प्रभु राम नहीं राजा राम की कहानी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here