गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, अब अगर लोगों को (ख़ासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को) किसी चीज़ का इंतज़ार है तो वो है गर्मियों की छुट्टियाँ। दरअसल साल का ये वक़्त भले ही झुलसा देने वाली गर्मी से भरा होता है, लेकिन दूसरी ओर यही वो समय भी होता है जब लोग सपरिवार लंबी छुट्टियां बिताने किसी पर्यटन स्थल घूमने जाते हैं।
मगर रेलगाड़ियों की रोज़मर्रा की भीड़ और कामचलाऊ बसों के सफ़र के कारण छुट्टियों का ये मज़ा कब सज़ा बन जाता है ये बात लोगों को समझ ही नहीं आती। ज़्यादातर लोग इसे भारतीय यातायात व्यवस्था का पारंपरिक तरीका मान अपनी नियति मान लेते हैं। जबकि दूसरी ओर रेलयात्री की एक्सपर्ट की टीम्स हमेशा से आपके हर सफ़र को सुलभ और यादगार बनाने के लिए प्रयासरत हैं।अब तक के अपने प्रयासों से हमने आपके मुश्किलों भरे सफ़र की कई चुनौतियों का हल भी निकाला है।
अपने प्रयासों की इसी कड़ी में पिछले दिनों हमने ‘रेलयात्री स्मार्ट बस सर्विस’ की शुरुआत की है। हमारा ये प्रयास आपकी हर बस यात्रा को एक अलग अनुभव एक में बदल देने का है। ऐसा अनुभव जिसे आप आधुनिक समय की सबसे स्मार्ट बस सर्विस कह पाएं। एक ऐसी बस यात्रा जिसमें आपकी बस में न सिर्फ साफ़-सफाई का पूरी व्यवस्था हों बल्कि आधुनिक युग की ज़रूरत जैसे कि वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे, एसी और जीपीएस ट्रैकर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हों।
स्मार्ट बस की स्मार्ट सुविधाओं के बारे में जाने-
- लघुशंका के लिए इनसाइड बाथरूम सुविधा
- फ्री वाई-फाई
- लाइव ट्रैकिंग
- प्रशिक्षित स्टाफ
- जाड़े के मौसम के लिए नि:शुल्क कंबल
- सोने के लिए आरामदायक तकिया
- मुफ्त पानी की बोतल
- समय की पाबंदी
- रोज़ाना सेवा
- चार्जिंग पॉइंट
- रोज़ाना डिस्काउंट ऑफर्स
- मूवी का मज़ा
- पर्सनल असिस्टेंस ऑन ऐप
यकीन मानिये हमने ऐसा सोचा और कर दिखाया। आज हमारी दिल्ली से लखनऊ की बस सेवा को शुरू हुए लगभग एक महीना होने वाला है। मगर हम सिर्फ यहाँ-कहाँ रुकने वाले थे; हमारा लक्ष्य तो भारत के हर नागरिक को स्मार्ट बस सर्विस की सेवा प्रदान करना है। इसलिए, बिना समय गवाए हमने देश के अलग-अलग सड़क मार्गों पर अपनी स्मार्ट बस सर्विस को शुरू करने का काम शुरू कर दिया है, ताकि इस बार जब आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बनाएं, तो, बिना सोचे रेलयात्री स्मार्ट बस के अपने टिकट बुक कर लें।
इसके लिए फ़िलहाल हमने ऐसे मार्गों का चयन किया है जो अपने पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध हैं। मगर यहाँ का सफ़र करने वाले पर्यटकों को अक्सर कामचलाऊ यातायात सेवा से जूझना पड़ता है। जिसमें ट्रेन टिकट का कन्फर्म न होना और फिर मजबूरी में ख़स्ताहाल बसों का सफ़र ही अंतिम विकल्प बन जाना रोज़मर्रा की बात है।
तो चलिए जानते हैं उन नए सड़क मार्गों के बारे में जहाँ रेलयात्री स्मार्ट बस सर्विस ने अपनी पहली दस्तक दे दी है या चंद दिनों में देने वाली है, ताकि जब आपको सड़क पर एक बिलकुल अलग तरह की शानदार बस गुज़रते दिखे, तब आप दूर से ही पहचान लें कि हां यही तो है वो रेलयात्री स्मार्ट बस जिसके बारे में मैंने पढ़ा था।
रेलयात्री स्मार्ट बस रूट्स
दिल्ली ↔ लखनऊ – रोज़ाना सेवा
दिल्ली ↔ अमृतसर- (भाया लुधियाना) रोज़ाना सेवा
दिल्ली ↔ कानपुर – रोज़ाना सेवा
दिल्ली ↔ जयपुर- 17 अप्रैल 2019
दिल्ली↔मनाली- (वाया चंडीगढ़) वॉल्वो बस- अगले सप्ताह
दिल्ली ↔ शिमला- (वाया चंडीगढ़) वॉल्वो बस- अगले सप्ताह