रेलयात्री डील्स- बात आपके फ़ायदे की !

4
2226
Railyatri services

सफ़र हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। कभी छोटा-कभी लम्बा, कभी अकेले तो कभी किसी कारवां के मुसाफिर के तौर पर, हम हमेशा सफ़र में रहते हैं। बदलते वक्त के साथ सफ़र की अहमियत हमारे जीवन में और भी ज़्यादा बढ़ गई है। ट्रैवल के आधुनिक एवं अनगिनत साधनों की बदौलत आज लोगों ने आज पूरी दुनिया नाप ली है।

Railyatri products and deals

 

ऐसे में आपके सफ़र को और ज़्यादा बेहतरीन बनाने के लिए रेलयात्री डॉटइन ने आपके लिए मौजूद रहने वाले ऑफर्स तैयार किये हैं। आप भले रेलयात्री से अपनी ट्रेन टिकट बुक करवाएं, बस का सफर तय करें या फिर रेलयात्री कैब सर्विस का इस्तेमाल करें। हमारे पास आपके लिए कोई न कोई ऑफर हमेशा मौजूद रहेगा। कभी कैशबैक तो कभी डायरेक्ट डिस्काउंट तो कभी रिवार्ड प्वाइंट्स से खरीदारी पर छूट!

आइये जाने रेलयात्री की सर्विसेज के बारे में जिनके द्वारा आप अपनी हर यात्रा में ऑफर का मज़ा ले सकते हैं।

रेलवे टिकट बुकिंग-

Railyatri offers

वैसे तो आप भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट से रेल टिकट बुक कर सकते हैं। मगर समय की कमी और रेलवे की नई जानकारियों से अपडेट न रह पाने के कारण अधिकांश मुसाफिर अपना टिकट बुक नहीं कर पाते। रेलयात्री डॉटइन ऐसे ही मुसाफिरों को टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है।

बुकिंग प्रक्रिया के दौरान रेलयात्री बुकिंग अधिकारी मुसाफिरों को फोन कॉल पर सटीक जानकारी देते रहते हैं। साथ ही उनका कार्यनुभव मुसाफिरों को यात्रा के अनुकूल रेलगाड़ी चुनने में भी मदद करता है।

अब आते है रेलयात्री आफर्स पर, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है कि भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग पर कोई ऑफर दें जबकि रेलयात्री डॉटइन पर अक्सर कई लुभावने ऑफर्स उपलब्ध होते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि अपनी रेलयात्रा का अगला टिकट रेलयात्री डॉटइन से ही बुक करवाएं एवं बुकिंग से पहले ऑफर की जानकारी भी ज़रूर प्राप्त कर लें।

रेलयात्री बस टिकट-

Discounts on bus tickets

रेलयात्री बस टिकट मुसाफिरों के लिए वो शानदार विकल्प है जिसका इस्तेमाल आप जब चाहें तब कर सकते हैं। मतलब कि अगर आपको बस से यात्रा करनी है तो उसके लिए तो बस टिकट हमेशा उपलब्ध है हीं। वहीं यदि आपको रेलवे से यात्रा करनी थी और कन्फर्म टिकट नहीं मिली तो भी आप अपनी यात्रा बस से तय कर सकते हैं। बात अगर बस टिकट पर आफर्स की करें तो यकीन मानिये, रेलयात्री के पास आपके लिए रोज़ाना कई ऑफर्स जैसे कि कैश डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर, गिफ्ट हैम्पर्स उपलब्ध होते हैं।   

रेलयात्री फूड सर्विस-

food on discounts

भारतीय रेलवे के यात्रियों की एक समस्या यात्रा में मिलने वाले खाने की क्वालिटी है। मगर अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आपकी इस समस्या का हल है रेलयात्री फूड्स। आप चाहें तो सफर शुरू होने से पहले ही अपना आर्डर बुक करें या फिर सफर के दौरान। आपको वेज, नॉनवेज, स्पेशल जैन थाली, जिस भी प्रकार का खाना चाहिए बस एक क्लिक पर बुक करें।

बात अगर रेलयात्री फूड बुकिंग पर मिलने वाले ऑफर्स की करें तो यहाँ भी आये दिन कोई न कोई बेहतरीन ऑफर मौजूद रहता है। कभी कैशबैक तो कभी बुकिंग पर छूट का ऑफर, इसलिए फूड बुकिंग से पहले ताजा आफर्स को जरूर देख लें।

रेलयात्री कैब-

online cab booking

सफर की शुरूआत किसी भी कहीं से भी करनी हो तो पर्सनल कैब बुकिंग सबसे बढ़िया विकल्प है। रेलयात्री कैब सर्विस भी एक ऐसी ही कैब सर्विस है। मान लिजिये कि आपकी गाड़ी लेट है इस कारण आप आधी रात को अपनी मंजिल पर पहुँचेंगे। तो, ऐसे में आपको ये डर होता है कि अब आपको ऑटो या लोकल कैब वालों को एक्स्टा नाईट चार्जेज पे करना पड़ेगा।

Railyatri products and deals

मगर वहीं अगर आप रेलयात्री से कैब बुक करते है तो रेलयात्री आपको शानदार कैब सर्विस डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवा सकता है। बस आपको करना ये है कि समय रहते अपनी कैब बुक करें और पहले ऑफर अच्छी तरह जांच लें।

रेलयात्री टैवल स्टोर-

online shopping website

रेलयात्री एप्प यूजर्स ट्रैवल संबंधी सामानों की शॉपिंग के लिए कहीं और क्यों जाएं? आपको जब जैसी डील चाहिए रेलयात्री ट्रैवल स्टोर पर चेक करें। बात अगर ऑफर्स एवं डिस्काउंट की करें तो जी हाँ, यहाँ हर डील पर ऑफर्स एवं डिस्काउंट मौजूद होते हैं।

इसके अलावा रेलयात्री ऐप्प को किसी भी तरह से यूज़ करने पर ऐप्प की ओर से आपके एकाउंट में लॉयल्टी रिवार्ड प्वाइंटस दिए जाते हैं। आप इन लॉयल्टी रिवार्ड प्वाइंटस का लाभ भी ट्रैवल स्टोर की हर डील में एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।

रेलयात्री शार्ट स्टे-

Railyatri short stay

रेलयात्री डॉटइन की ये एक ऐसी सेवा है जो मुसाफिरों को बहुत ही कम खर्च पर बढ़िया होटल उपलब्ध करवाती है। दरअसल कई बार ऐसा होता है कि दूसरे शहरों की यात्रा आदि के दौरान यात्रियों को 2-4 घंटों के लिए एक ऐसे स्थान की जरूरत होती है, जहां वे स्नान एवं थोड़ा आराम कर पाएं। जैसे कि किसी अन्य शहर से इंटरव्यू या भर्ती परीक्षा के लिए दूसरे शहर पहुंचे विधार्थी या दिल्ली से मथुरा या आगरा गए पर्यटकों आदि को।

ऐसे लोगों को अक्सर थोड़े आराम की जरूरत होती है। मगर वे फुल डे का होटल भी नहीं बुक करना चाहते, क्योंकि वो महंगे होते हैं। ऐसे में रेलयात्री शार्ट स्टे उनके लिए एक बढ़िया विकल्प है। हालाँकि जरूरत पड़ने पर वे अपने ठहरने की समय अवधी को बढ़ाकर फुल डे होटल रूम भी में भी बदल सकते हैं।

रेलयात्री के अन्य प्रोडक्टस की तरह यहाँ भी ऑफर की गुंजाइश हमेशा बरकरार रहती है। आप चाहें तो कम पैसे में शानदार होटल्स का लाभ कैसे लिया जा सकता हैं इसका अनुभव अपनी अगली यात्रा में प्राप्त कर सकते हैं।

आगे पढ़ें –   रेलयात्री का वादा                                                              फरमाइशी ट्रैवल ब्रेकफास्ट

4 COMMENTS

    • सिंटू जी नमस्कार! आप रेलयात्री की किसी भी सेवा का उपयोग ठीक वैसे ही ले सकते है जैसे कि आप बाकी ऑनलाइन कंपनियों की सेवा का लेते हैं. धन्यवाद

  1. […] दोस्तों नया साल तो शुरू हो गया है। मगर क्या आप अभी तक अपने नए साल के जश्न को यादगार तरीके से मनाने का प्लान नहीं बना पाए हैं? जबकि वहीं ऑफिस हो या घर हर जगह बस इसी बात की चर्च है कि कौन नए साल को मनाने कहाँ गया, जा रहा है, कब जा रहा है? ऐसे में अगर आपने अभी तक कोई प्लान नहीं बनाया कि कहाँ जाएँ। तो, हमारे इस ब्लॉग में पढ़िए कुछ अनूठे न्यू ईयर डेस्टिनेशंस के बारे में और अभी अपनी बुकिंग कन्फर्म कीजिये… […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here