अक्सर लोग व्यापार, धार्मिक कार्यों या पर्यटन आदि के लिए ऐसे शहरों, स्थानों की यात्रा करते हैं जहाँ उनका प्रवास चार- छ: घंटे से ज़्यादा का नहीं होता है। सीधे शब्दों में कहें तो उनका उस शहर में बिताए जाने वाला कुल वक़्त एक दिन से कम का होता है। ऐसे में इस प्रकार की यात्राओं में लोगों के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती उभरकर सामने आती हैं वो होती है थोड़ा आराम एवं स्नान आदि के लिए साफ़-सुथरी जगह की ज़रूरत।
ऐसे में जो एक सामान्य सा विकल्प समझ आता है वो होता है एक दिन की होटल बुकिंग! मगर फिर एक दिन के हज़ारों रूपये ख़र्च करने के लिए मन तैयार नहीं होता, क्योंकि एक दिन तो रुकना ही नहीं है। फ़िर एक दिन की बुकिंग पर पैसे क्यों बर्बाद करें? लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलयात्री डॉटइन ने पूरे भारत के लगभग हर शहर के होटल्स के साथ मिलकर रेलयात्री शॉर्ट स्टे सर्विस की शुरूआत की है।
इस सेवा के अंतर्गत आप अपनी किसी भी प्रकार की यात्रा के दौरान किसी भी शहर में कुछ घंटे रूकने, आराम एवं स्नान के लिए होटल बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको होटल के पूरे दिन के किराए की जगह घंटे के हिसाब से पैसे देने होंगे। यानी कि आपका काम भी हो जाए और पूरे दिन का होटल का बिल भी नहीं देना होगा।
ऐसे बुक करें अपना शॉर्ट स्टे-
रेलयात्री शॉर्ट स्टे बुक करने के लिए आपको रेलयात्री ऐप्प के मुख्य पेज पर बने शॉर्ट स्टे बुकिंग विकल्प को चुनना होगा।
ऐप्प के होटल वाले विकल्प को ओपन करते ही आपको सेलेक्ट सिटी में उस शहर या नगर का नाम भरना होता है जहाँ आपने शॉर्ट स्टे करना है। उसके बाद शॉर्ट स्टे का दिन एवं प्रवेश (चेक इन) का समय भरना होता है। उसके बाद शॉर्ट स्टे करने वाले सदस्यों की संख्या भरी जाती है। फिर आप अपने शॉर्ट स्टे का अनुमानित समय भरते हैं जिसमें २ घंटे से लेकर 12 घंटे तक की बुकिंग के विकल्प हैं। आगे बढ़ते ही ऐप्प अनेकों होटल्स की सूची उपलब्ध करवाता है जो आपके शॉर्ट स्टे के लिए उपलब्ध है। इनमें सुविधाओं एवं अन्य ज़रूरतों के हिसाब से लक्ज़री, नॉन लक्ज़री, एसी नॉन एवं नॉन एसी सभी होटल्स होते हैं। आप अपने बजट एवं ज़रूरत के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। विकल्प का चयन करने के बाद आप अपनी पेमेंट का भुगतान कर निश्चित हो सकते है कि अब आपके शॉर्ट स्टे के लिए एक संतोषजनक स्थान उपलब्ध है।
आप अपने शॉर्ट स्टे का लाभ ठीक वैसे ही लें सकते हैं जैसे कि आप आमतौर पर होटल बुकिंग पर लेते हैं। यहाँ आपको वो सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं जो होटल रूम बुकिंग पर मिलती हैं, बस यहाँ जो फर्क होता है वो यह होता है होटल में ठहरने की समय अवधी का जिसे आप स्वयं अपनी ज़रूरत के अनुसार चुनते हैं।
जानिए किनके लिए फायदेमंद हैं शॉर्ट स्टे-
आमतौर पर शॉर्ट स्टे सर्विसेज़ सभी यात्रियों के लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं हैं। मगर फिर भी जो लोग परिवार सहित यात्रा करते हैं। ऐसे में यदि उनकी रात की गाड़ी लेट हो जाए तो वह स्टेशन में रात बिताने की बजाए स्टेशन के आस-पास ही शॉर्ट स्टे बुक कर सकते हैं। अपने परिवार को आराम एवं सामान की सुरक्षा के लिए ये एक बढ़िया एवं किफ़ायती विकल्प है।
बुजुर्गों, बच्चों संग धार्मिक यात्रा के दौरान भी शॉर्ट स्टे एक बेहद उपयोगी विकल्प होता है। मान लीजिये आप दिल्ली से मथुरा दर्शन के लिए जाते है। मगर वहाँ पहुँचते ही तो सफ़र की थकान के कारण मंदिर की ओर रवाना नहीं हो जाते? ऐसे में वहाँ एक बढ़िया सा शॉर्ट स्टे बुक कर आप बड़े आराम से स्नान आदि कर दर्शन के लिए निकल सकते हैं। इस दौरान आप अपने शॉर्ट स्टे में थोड़ा आराम एवं हल्का नाश्ता भी बड़े आराम से कर सकते हैं।
एक शहर से दूसरे अनजान शहर एग्जाम, जॉब इंटरव्यू देने गए युवक-युवतियां जो किसी ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहाँ वो इत्मिनान से तैयार होकर अपने जॉब इंटरव्यू या एग्जाम सेंटर को जा पाए।
कैंसिलेशन भी है आसान-
रेलयात्री शॉर्ट स्टे जिस तरह 2 मिनटों के भीतर बुक किया जा सकता है उसी तरह इसे कैंसिल करना भी बेहद सरल है। यदि आपके प्लान में ऐसा कोई परिवर्तन आ जाए तो आप बड़े ही आराम से अपने शॉर्ट स्टे को कैंसिल भी कर सकते हैं। कैंसिलेशन संबंधी पूरी जानकारी आप बुकिंग के समय ही होटल पॉलिसी में चेक कर सकते हैं।
और पढ़ें – पेट्स फ्रेंडली होटल्स दिल्ली दर्शन
Very nice facility start by railyatri.in this facility will save not only money but also time
this is a best facility which started by railyatri.in. very very best so now this time change…
Nice work for rail yarti app ND congratulations..
I am unable to view short stay on railyatri app can you please help me how can i find that option on app ?
Hi Mr Dhanesh, Thanks for your query. I believe you are using an updated version of Railyatri App, if not kindly update the app first. on a main Home page you would see Short Stay Hotel option Just below bus tickets option. Just press it once and you can see all details related to Railyatri short Stay Services. Thanks
This is a good way by railway for people.
This service is very nice
I unknown this service I so glad after know this service
[…] पढ़ें: सस्ते होटल्स सफ़र की मिठास […]