आपकी खुशियों की बल्क डिलीवरी !

0
2267
Railyatri group booking

भारत में शादियों को हर धर्म के लोगों द्वारा किसी उत्सव की तरह मनाया जाता है। बात अगर इन घरेलू उत्सवों की तैयारियों की करें तो ये किसी चुनौती से कम नहीं होतीं। हालाँकि इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों ने एक स्तर तक इन चुनौतियों को कम करने की कोशिश ज़रूर की है। लेकिन, अभी भी इस तरह के निजी कार्यक्रर्मो के लिए भारतियों का पहला भरोसा अपने सगे-संबंधियों पर ही होता है।

किसी भी शादी वाले घर में चले जाइए लोग आपको अनगिनत कामों में व्यस्त इधर से उधर भागते हुए मिलेंगे। विशेषकर जब किसी को अपने बेटे या बेटी की शादी किसी दूसरे शहर या राज्य में जाकर करनी होती है, ऐसे में वो कौन-कौन सी सुविधाएँ है जिन्हें लोग अपने घरों के विवाह शादी के लिए www.railyatri.in/ से बुक कर सकते हैं ताकि, उन्हें इधर से उधर भागना न पड़े और एक ही कॉल पर उनकी ज़्यादातर परेशानियों का हल हो जाए आइये जानें…

आकर्षक ऑफर्स एंड डिस्काउंट देखें

बल्क टिकट बुकिंग सर्विस-

बतौर रेलयात्री ऐप्प यूज़र ये बात तो आप बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे की आप अपनी ट्रेन टिकट एक क्लिक पर बुक कर सकते हैं। मगर इस बात का अंदाजा शायद आपको कम ही होगा कि यदि आपके घर में किसी की शादी है जो कि किसी दूसरे शहर या राज्य में जाकर होनी है एवं जिसके लिए आपको ट्रेन में एक साथ कईं सीट्स चाहिए, तो उसकी बुकिंग भी आप रेलयात्री से करवा सकते हैं।

इसके लिए न तो आपको रेलवे स्टेशन जाकर किसी तरह का फॉर्म भरना होगा और न ही किसी सरकारी दफ़्तर के चक्कर लगाने होंगे। रेलयात्री ने इस प्रक्रिया को इतना सरल बना दिया है कि सिर्फ एक कॉल पर ही आप अनेक सीटों की बुकिंग सुनिश्चित कर सकते हैं।

फ़ूड ऑन ट्रेन (बल्क सर्विस)-

Food on train

जब बात शादी ब्याह में आये मेहमानों की हो तो बतौर मेज़बान सफ़र में उनके खान-पान का ध्यान रखने की स्वाभाविक ज़िम्मेदारी आपकी ही होती है। ये ज़िम्मेदारी किसी भी मेज़बान के लिए किसी चैलेंज कम नहीं होती। कारण- यहाँ मामला आपकी ख़ातिरदारी के तरीक़े और रुतबे से जुड़ा होता है। ऐसे में आप चाहकर भी अपने मेहमानों को निराश नहीं कर सकते। मतलब कि, न ही आप उन्हें घर से लाया ठंडा और बासी खाना परोस सकते हैं, और न ही स्टेशनों पर उपलब्ध निम्न गुणवत्ता वाला भोजन खिला सकते हैं।

ऐसे में रेलयात्री डॉटइन की बेहतरीन फ़ूड ऑन ट्रेन सेवा आपकी इस ज़िम्मेदारी को एक भरोसेमंद दोस्त की तरह निभाती है। आपको जिस तरह का भोजन जितने लोगों के लिए जिस स्टेशन पर चाहिए उसे आप एक सिंगल आर्डर के द्वारा बुक कर सकते हैं। यानी की वेज या नॉनवेज जैसा चाहें वैसा आर्डर बुक कर सकते हैं। वहीँ बात अगर आपके ख़ास मेहमानों यानी की बुज़ुर्गों और बच्चों की करें तो उनके लिए आप अलग से निर्देश देकर विशेष फ़ूड पैकेट्स भी तैयार करवा सकते हैं। जहाँ तक रही बात खर्चें की तो उसके लिए भी परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि जब रेलयात्री अपने यूज़र्स को सिंगल ऑर्डर्स पर डिस्काउंट एंड ऑफर्स दे सकता है तो फिर यहाँ तो बात पूरी बारात की है।

कर सकते हैं पूरी की पूरी बस हायर-

bus ticket booking

बहुत से लोगों को अपने घर की शादी-ब्याह के लिए इतना भी दूर नहीं जाना होता कि उन्हें ट्रेन टिकट्स बुक करवाने पड़ें। कईं बार सफ़र के लिए बस एक उपयुक्त विकल्प होती है। ऐसे लोगों के लिए रेलयात्री बस सर्विस एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। देश के अधिकांश शहरों तक अपनी पहुँच बना चुकी भारतीय बस सेवा हमेशा से रेलवे के बाद एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में जानी जाती है। यहाँ पूरी की पूरी बस हायर करने का मतलब है कि आप अपने प्रोग्राम के हिसाब से आने-जाने का समय चुनें और पूरे सफ़र के दौरान टेंशन फ्री होकर खुशियों का लुत्फ़ उठाएं।

रेलयात्री कैब सर्विस (जितनी चाहें उतनी कैब बुक करवाएं)-

online cab booking

जब आप अपने घर की शादी के लिए रेलयात्री की इतनी सेवाओं पर भरोसा कर सकते हैं तो फिर कैब सर्विस के लिए कहीं और क्यों जाना? जी हाँ, हमारा मतलब रेलयात्री आउट स्टेशन कैब सर्विस से है जिसके द्वारा आप अपने मेहमानों को स्टेशन, एयरपोर्ट्स से लाने-ले जाने के काम के अलावा विवाह समारोह के अन्य ज़रूरी कामों को भी निपटा सकते हैं। बाकि ऑफर्स एवं डिस्काउंट तो यहाँ भी उपलब्ध हैं ही।

होटल रूम बुकिंग (प्रति घंटे की दर पर)-

Hotel room on per hour rates

आज के वक़्त में आपका घर कितना भी बड़ा क्यों न हो, कुछ ख़ास मेहमानों लिए आपको होटल्स में रूम बुक करना ही पड़ता है। वहीँ कुछ मेहमान तो ऐसे होते हैं जो विवाह के कुछ ही घंटे पहले आते हैं। ऐसे में उन्हें भी एक ऐसे रूम की ज़रूरत होती हैं जहाँ वो फ्रेश होकर पार्टी के लिए तैयार हो पाएं। यानी कि एक बढ़िया रूम वो भी चंद घंटों के लिए। मतलब की एक ओर जहाँ आपको अपने मेहमानों को ठहराने लिए फुल-डे की रूम बुकिंग चाहिए होगी, वहीं दूसरी तरफ आपकी एक ज़रूरत कुछ घंटों की रूम बुकिंग की भी हो सकती है।

आकर्षक ऑफर्स एंड डिस्काउंट देखें

आपकी इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलयात्री होटल बुकिंग सर्विस ने आपको दोनों ही विकल्प दिये हैं। आप जितने दिनों के लिए चाहें रूम बुक करें या फिर अगर कुछ घंटों के लिए भी रूम चाहिए तो रेलयात्री शॉर्ट स्टे के ज़रिये घंटों के हिसाब से रूम बुक कर लीजिये। इस प्रकार एक ही ऐप्प से सेवाएँ लेने पर जहाँ आपको 4-5 बुकिंग एजेंट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, वहीँ आपका सारा खर्च भी बल्क डील के कारण बजट में रहेगा। यानि की डील तो बजट वाली होगी ही, आपको अलग-अलग बुकिंग एजेंट के झंझट में भी नहीं फंसना पड़ेगा क्योंकि आपके घर की शादी के लिए आपने उस ऐप्प की सेवाएँ लेने का निर्णय लिया है जिसके पास सिंगल से लेकर बल्क डील तक को हैंडल करने के लिए ज़रूरी सेवाएँ एवं अनुभवी टीम्स दोनों उपलब्ध हैं।

और पढ़ें- न्यू ईयर ट्रैवल रेजोल्यूशंस                                                    क्योंकि आपका जानना ज़रूरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here