खुशख़बरी- आपका ऐप अब आपकी भाषा में!

3
2134
Railyatri travel app

“क्या आप जानते हैं- पूरे भारत में लगभग 60% लोग अपनी मूल भाषा में संवाद करते हैं”? (लाइव मिंट अखबार का सर्वेक्षण)

रेलयात्री में रोज़ाना हम क्षेत्रीय भाषाओं में सैकड़ों ईमेल और टेलीफोनिक बातचीत द्वारा संवाद करते हैं। इसके अलावा, पिछले साल में हमें अपने यूज़र्स से हजारों प्रतिक्रिया मिली है, जिन्होंने हमसे रेलयात्री ऐप को क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने का अनुरोध किया।

आपकी इच्छा हमारे लिए आदेश है

train travel app

इसलिए, हमें आपकी पसंद की क्षेत्रीय भाषा में रेलयात्री ऐप पेश करने की खुशी है। अब, आप अंग्रेजी एवं हिंदी के अलावा भारत की सात प्रमुख भाषाओं में रेलयात्री ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम, अपनी मातृभाषा में पढ़ते और हमारे ऐप का इस्तेमाल करते हैप्पी यूज़र के अनुभव को समझते हैं। हमें पता है कि ऐसा करना आपको बहुत पसंद है और आपकी अपनी भाषा में यह भी सरल हो जाता है!

आज हम देश के लाखों यूज़र्स को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, और हमारा ये सोचना बिलकुल भी गलत होगा कि हमारा हर एक ऐप यूज़र अंग्रेजी या हिंदी में समान रूप से माहिर है। या फ़िर, हमारा ऐप न केवल भारत के मेगा शहरों में बैठे यूज़र्स द्वारा एक्सेस किया जाता है, बल्कि रेलयात्री का ऐप तो टियर -2,3 यानी कि देश के छोटे-छोटे शहरों, गाँवों एवं कस्बों में बैठे लोगों द्वारा भी अपनी रेलयात्रा आदि के वक़्त इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हमें उनका भी खयाल रखना होगा।

8 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध इस ऐप के द्वारा, अब आप सूचना का उपयोग कर सकते हैं, अपनी पसंद की भाषा में अब आप हर सर्विस का नाम पढ़ सकते हैं एवं उसका इस्तेमाल भी ठीक वैसे ही कर सकते हैं, जैसे कि आमतौर पर बड़ी ही सरलता से अंग्रेजी एवं हिंदी में करते हैं। हमने पहले ही ऐप के सबसे लोकप्रिय वर्गों का अनुवाद कर दिया है, इसके अलावा हम निरंतर अधिक से अधिक क्षेत्रीय जानकारियों का अनुवाद कर उन्हें आप तक पहुँचाने में प्रयासरत है!

उपलब्ध क्षेत्रीय भाषा विकल्प

  • Hindi (हिंदी)
  • Marathi (मराठी)
  • Bengali (বাংলা)
  • Gujarati (ગુજ્રાતી)
  • Tamil (தமிழ்)
  • Telugu (తెలుగు)
  • Kannada (ಕನ್ನಡ)
  • Malayalam (മല്യാലം)

अपनी पसंद की भाषा कैसे चुनें?

The best travel app

अगर आपकी डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी के रूप में सेट है, या आप एक नए ऐप यूज़र्स हैं। तो, परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है! आपकी सहायता के लिए हमने एक मार्गदर्शिका नीचे दें रखी है:

स्टेप-1

  • होम स्क्रीन पर अ / A आइकन पर टैप करें
  • अपनी भाषा का चुनाव कर उसे ओके करें!

स्टेप-2

  • होम स्क्रीन के बायीं ओर ऊपर के थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
  • ‘भाषा’ पर टैप करें
  • अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और उसपर क्लिक करें।
  • हो गया!

रेलयात्री हर बार आपके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करता है। हम आशा करते हैं कि हमारी शोध, सामग्री और तकनीकी टीमों द्वारा की गई कड़ी मेहनत आपको पसंद आएगी। साथ ही भारतीय भाषाओँ के संरक्षण एवं संवर्धन प्रति के प्रति किया जा रहा हमारा ये प्रयास आपको भाएगा। और आपको ऐप का पहले से कहीं अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

रेलयात्री द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं को समृद्ध बनाने का ये प्रयास आपको कैसा लगा, इसके बारे में हमें कमेंट कर ज़रूर लिखें।

3 COMMENTS

    • नमस्कार सोहन सिंह जी, आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. सर दरअसल ऐप या वेबसाइट में किसी भी भाषा को जोड़ने के लिए थोडा बहुत शोध और इंजनियरिंग की टीम का लंबा समय खर्च होता है. इसलिए, आपको पंजाबी के लिए थोड़ा समय और इंतज़ार करना पड़ सकता है. मगर हम इस विषय पर निरंतर कार्यरत हैं और जल्द ही आपको आपकी भाषा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी. धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here