घूमने जाना हर किसी को पसंद होता है, लोग अपने घूमने-फिरने का प्लान भी बड़ी ही तसल्ली से बनाते हैं ताकि वो अपने ट्रिप को पूरा इंजॉय कर पाएं। मगर पेट् पेरेंट्स के साथ ऐसा नहीं है। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि जिन लोगों ने अपने घरों में कोई पेट् पाल रखा है, उन्हें एक साथ बाहर कहीं जाने में कई दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है। उनके लिए अपने प्यारे से पेट् को कहाँ एवं किसके पास छोड़कर जाए, का सवाल परेशान करता है।
ऐसे में कई बार घर के कुछ सदस्य अपने उस बेजुबान साथी की देखभाल के लिए घर पर ही रुक जाते हैं। जिससे कहीं न कहीं पूरा ट्रैवल प्लान बेस्वाद सा हो जाता है। मगर बदलते वक़्त के साथ लोगों की इस प्रॉब्लम को समझते हुए कई छोटे-बड़े होटल्स ने पेट् पेरेंट्स के लिए स्पेशल सर्विस शुरू की है इस अनोखी सर्विस के द्वारा अब पेट् पेरेंट्स अपने पेट् को भी अपने साथ घूमने ले जा सकते हैं।
होटल्स की इस स्पेशल सर्विस के तहत आपके पेट् के लिए बिस्तर, खाना, खिलौने एवं देखभाल करने वाले ट्रेंड स्टाफ़ की सुविधा शामिल होती है। इसके लिए आपको थोडा एक्स्ट्रा ख़र्च करना पड़ सकता है। मगर इतना तो आप कर ही सकते हैं, हैं की नहीं? तब आइये जाने ऐसे ही कुछ होटल्स के बारे में।
पहला पेट फ्रेंडली होटल, लोनावला-
ऐसा माना जाता है कि भारत में पेट् फ्रेंडली होटल्स के कांसेप्ट की शुरुआता कैंप डेल्ला रिसोर्ट से हुई थी। इस होटल के खुद के भी कुछ पेट्स हैं ऐसे में आप यहाँ अपने पेट्स की ख़ातिरदारी को लेकर पूरी तरह निश्चित रह सकते हैं यहाँ उनके लिए पेट् फूड्स, पेट सिटींग, वाल्किंग के लिए ट्रेंड स्टाफ़ उपलब्ध हैं।
समंदर किनारे मिलकर करें मस्ती, गोवा-
गोवा भारत के उन खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से हैं जहाँ घूमने जाना हर किसी की विश लिस्ट में टॉप पर होता है। ऐसे में अगर आप पेट् पेरेंट्स हैं और गोवा का प्लान बना रहे हैं तो एकरो आईरिस होमस्टे होटल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये होटल आपके पेट्स की मेहमानवाज़ी के लिए हमेशा तैयार है। इसमें उनके खेलने के लिए गार्डन, खिलौने, आरामदायक बिस्तर, खाना और देखभाल के लिए स्टाफ़ उपलब्ध हैं।
राजा का है आशियाना, दार्जलिंग-
दार्जलिंग के एल्गिन होटल एंड रिसोर्ट होटल के बारे में कहा जाता है कि ये कभी कूचबिहार के राजा का गर्मियों का आशियाना था। अब यह एक खूबसूरत होटल बन चुका है। यहाँ भी पेट्स के लिए वो सारी सुविधाएँ मौजूद है जिसकी आपके पेट् को ज़रूरत होती है। ऐसे में अब जब आप दार्जलिंग का प्लान बनाए तो अपने पेट् की भी टिकट बुकिंग ज़रूर करवाएं।
साथ-साथ लें बैक वॉटर का मज़ा, एल्लेप्पी-
अगर आप भी अपने और अपने पेट् के लिए केरल में कोई ऐसा ठिकाना तलाश रहे हैं, जहाँ आप दोनों जमकर मस्ती कर पाए। तब ओजी बीच बंगलो, अल्लेप्पी आपके लिए एक आदर्श होटल है अपने बैक वॉटर के लिए प्रसिद्ध ये होटल काफी खूबसूरत है यहाँ आप और आपके पेट् के लिए सारी सुविधाएँ हमेशा तैयार हैं।
शांत-खूबसूरत है यहाँ का वातावरण, भीमताल-
होटल में आप अपने पेट् के साथ ईमरेल्ड ट्रेलड होटल में रूम शेयर कर सकते हैं। वो क्या खाता है, कैसे खाता है इसकी जानकारी आपसे लेकर ही उसके लिए होम मेड खाना बनाया जाता है। अगर आपको अपने पेट् को छोड़कर कहीं बाहर जाना है तब उसकी देखभाल के लिए यहाँ पेट् सिटींग की सुविधा भी है। वहीं अगर आपके पेट् की तबियत बिगड़ जाती है तब यहाँ वेटनरी की भी सुविधाएँ चंद मिनटों में उपलब्ध करवाई जाती है।
उसे भी घुमा लाएं नार्थईस्ट, सिक्किम-
अगर आपका नेक्स्ट ट्रैवल प्लान सिक्किम घूमने का है और आप इस कशमकश में हैं कि अपने पेट् को किसके भरोसें छोड़कर जाए। तब आपकी कशमकश का सही इलाज है कि उसे भी सिक्किम घूमा लाएं। केविंग होमस्टे भारत के पेट् फ्रेंडली होटल्स की लिस्ट में एक विश्वसनीय नाम है। यहाँ भी आपके पेट् के लिए सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिसकी उसे ज़रूरत होती है। तब अब आप अपने अगले ट्रैवल ट्रिप में अपने टॉमी, टाइगर, ब्रूनो, चैरी को ले जाना मत भूलियेगा। उसे भी तो दिखाइए कि कितना खूबसूरत है हमारा हिन्दुस्तान!
और पढ़े
ये है पशु प्रेमियों का गाँव रेलवे के नियम