भारतीय रेलवे जितना बड़ा उपक्रम है उतने ही ज्यादा इससे जुड़े नियम-कानून भी हैं। ऐसे में बात अगर रेलवे किराए में मिलने वाली छूट की करें तो ज़्यादातर रेलयात्रियों को सीनियर सिटिज़न एवं विकलांग कोटे की छूट एवं सुविधाओं के विषय में ही पता होता है। जबकि इसके अलावा किसी और प्रकार के छूट के नियमों की जानकारी कम ही होती है। आईये जाने रेलवे के कुछ अन्य किराये में छूट संबंधी नियमों के बारे में-
इंटरव्यू एवं रिसर्च स्कॉलर के लिए छूट-
अगर आप स्टूडेंट हैं एवं सरकारी नौकरी यूपीएसई, एसएससी के इंटरव्यू, इग्जाम के लिए रेलवे से यात्रा करने जा रहे हैं, तब आपको रेलवे द्वारा 50 प्रतिशत की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको टिकट बुकिंग के समय अपना एडमिट कार्ड संबंधित अधिकारी को दिखाना होगा। वहीं अगर आपकी आयु 35 वर्षो से कम है और आप एक रिसर्च स्कॉलर हैं एवं रिसर्च वर्क के लिए रेलवे की यात्रा करने वाले हैं तब भी रेलवे द्वारा किराए में आपको 50 फीसदी की छूट मिलती है।
किसानों के लिए छूट-
अगर आप खेती, किसानी से जुड़े हुए हैं और किसी एग्रीकल्चर या इंडस्ट्रियल एग्जिबिशन के लियी यात्रा करते हैं, तब भी आप रेलवे किराये में छूट पा सकते हैं। अगर आप किसी रिवर रैली प्रोजेक्ट के लिए बतौर किसान रेल यात्रा करते हैं तब भी आपको 25 प्रतिशत की छूट मिलती है। वहीं अगर कोई किसान, सरकार द्वारा घोषित किसान विशेष ट्रेन में यात्रा करता है तब उसे 33 प्रतिशत की छूट मिलती है। अगर कोई किसानों या मिल्क प्रोडयूसर का दल न्यूनतम 20 लोगों के समूह में यात्रा करते हैं तब उन्हें भी 50 फ़ीसदी की छूट मिलती है। साथ ही अगर आप भारतीय कृषि समाज या और सर्वोदय समाज वर्धा से जुड़े हुए हैं एवं उनके वार्षिक समारोह में हिस्सा लेने जाते हैं तब भी आपको 50 प्रतिशत की छूट भारतीय रेलवे द्वारा दी जाती है।
सरकारी स्कूल की छात्राओं के लिए छूट-
अगर आप या आपके घर में कोई सरकारी स्कूल की छात्रा है जो किसी प्रकार के नेशनल एंट्रेंस इग्जेम के लिए यात्रा करने वाली है, तब उसे रेलवे द्वारा 75 प्रतिशत की छूट दी जाती है। इसके लिए उसे टिकट बुकिंग के समय अपने नेशनल एंट्रेंस इग्जेम संबंधी दस्तावेज रेलवे अधिकारी को दिखने होते हैं।
खिलाडियों के लिए छूट-
यदि आप भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किसी खेल के खिलाड़ी हैं और किसी टूनामेंट के लिए रेलयात्रा करने जा रहे हैं, तब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए आपको 75 फ़ीसदी एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए आपको 50 प्रतिशत की छूट रेलवे द्वारा प्रदान की जाती है।
कलाकारों के लिए छूट-
अगर आप थियेटर, म्यूजिक, डांस आर्टिस्ट या फिर मैंजिशियन हैं तब भी भारतीय रेलवे आपको आपकी कला के लिए प्रोत्साहन स्वरुप छूट देती है। परफॉरमेंस के लिए रेलयात्रा करने वाले कलाकारों को स्लीपर क्लास में 75 प्रतिशत एवं एसी चेयरकार में 50 फ़ीसदी की छूट मिलती है।
टीचिंग प्रोफेशनल्स के लिए छूट-
अगर आप प्राइमरी या सेकेंडरी स्कूल टीचर हैं एवं किसी एजुकेशनल ट्रिप के लिए रेलवे से ट्रैवल करते हैं, तब आपको किराये में 25 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है।
समाज सेवी संस्था के सदस्यों के लिए छूट-
अगर आप भारत सेवा दल या सर्विस सिविल इंटरनेशनल के सदस्य हैं। तब आपको कैंप या ऑफिस बिज़नस के लिए 25 प्रतिशत की छूट मिलती है। जबकि भारत सेवा दल के सदस्यों को भी 25 प्रतिशत की छूट मिलती है। साथ ही सेंट जॉन एंबुलैंस ब्रिगेड रिलीफ वेलफेयर एंबुलैंस कोर्प से जुड़े है, तब भी आपको 25 प्रतिशत की छूट रेलवे किराये में मिल सकती है।
और पढ़े
जानिए क्या खास है इन रेलवे स्टेशनों में
Good
Bahut khoob
बहुत अच्छी जानकारी मिली
Nice
Thanks for giving this information.
Bohot hi Acha Hai Good
Thanks, jankari dene k liye
Good
Nice….
Excellent
Good gyan
Very good
Very good
Very important information
Unemployed Boy student ke liye railway ke pass kuchh nahi hai. Yahi hai hamara Indian railway.GOOD
फायदेमंद जानकारी है।
कैसर रोगी को कैसे छूट मिलेगी
मुझे बातने की कृपा करे
श्रीमान सुरेश जी कैंसर के रोगी के लिए रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही छूट के लिए रेलयात्री डॉटइन का नया लेख पढ़ें. आपकी सुविधा के लिए उस लेख का लिंक यहाँ प्रेषित कर दिया गया है. धन्यवाद
https://blog.railyatri.in/railway-concession-rules/
Kya govt. Employee ke liye concession he
जी हां, यदि आप दिए गए नियमों के अधीन आते हैं तो ये आपके लिए भी है
[…] हैं जिसके रोगी अपनी यात्रा के किराए पर 50 से 100 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते […]