क्योंकि हर एक पापा स्पेशल होते हैं

0
1620
Father's Day tips & gifts

दुनिया में हर रिश्ते को एक विशेष सम्मान दिलाने के लिए हमने एक ख़ास दिन चुन रखा है। जैसे टीचर्स डे, मदर्स डे और पिता के लिए फादर्स डे। हालांकि कुछ लोग इसे पश्चिमी संस्कृति की देन कहते हैं मगर यदि पश्चिम से ही कुछ अच्छा सिखने को मिलता है तो इसमें बुरा क्या है? रविवार 17 जून को फादर्स डे है, आइये जाने कि कैसे अपने पिता को एक  ख़ास तरीके से थैंक यू कहें। जानिये कि कैसे इस ख़ास दिन को हमारी ज़िन्दगी के सबसे ख़ास शख्स के लिए सबसे ख़ास बनाए। क्यों न उन्हें एक ख़ास तोहफा दिया जाए जो उनके लिए एक खास यादगार बन पाए? तो चलिए पढ़तें हैं ऐसे ही  फादर्स डे स्पेशल कुछ तोहफों के बारे में।

एक यादगार रोड ट्रिप-

Father's day gifts

देश के भीतर ही ऐसे बहुत से पर्यटक स्थल होंगे जहाँ आपके पिता के जाने की तमन्ना होगी। तो, इस बार क्यों नहीं एक ख़ास अंदाज़ में आप उनकी ये तमन्ना पूरी कर दें? यहाँ खास अंदाज़ का मतलब एक शानदार कैब के सफ़र से है। ऐसी कैब जिसमें बैठने से लेकर सोने तक का स्थान हो और एसी की ठंडी हवा में बजते उनके पसंदीदा पुराने गाने। तब बुक कीजिये एक शानदार कैब और निकल पड़िए उनको उनकी मनपसंद जगह की सैर करवाने। फिर चाहे वो सैर लेह लद्दाख की हो या फिर राजस्थान के किलों की।

धरम, करम-

Father's day tips

वैसे तो अधिकांश भारतीय लोग धार्मिक ही होते हैं, मगर एक उम्र के बाद ज़्यादातर भारतीयों की रूचि धरम-करम में बहुत अधिक बढ़ जाती है। ऐसा में यदि आपके पिता भी धार्मिक स्वाभाव के हैं तो आप उन्हें एक धार्मिक यात्रा का पैकेज भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आप चार धाम यात्रा, वैष्णो देवी यात्रा, शिरिडी दर्शन, पूरी जगन्नाथ आदि का धार्मिक टूर पैकेज लें सकते हैं।

शानदार नज़ारों की सैर-

Father's day blog

शायद ही ऐसा कोई इंसान हों जिसे प्रकृति के बीच बसे शांत, खूबसूरत नजारों की सैर नापसंद हों। हमें पक्का विश्वास है कि आप एवं आपके पिताजी भी सदाबहार, मनोरम नजारों की सैर ज़रूर पसंद करते होंगे। दिलचस्प बात ये है कि हमारे देश में छोटे से लेकर लम्बे एवं उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक ऐसे खूबसूरत मार्गो, स्थानों की कोई कमी नहीं है। यहाँ आपके पिता खुद को प्रकृति के करीब तो पाएंगे ही साथ ही वहाँ की ताज़ी हवा में वो स्वयं को किसी अन्य स्थान की तुलना में ज्यादा संतोषजनक महसूस करेंगे। आप उन्हें पूरी से कोणार्क के छोटे से (36 किमी) के रोड ट्रिप से लेकर चेन्नई से मुन्नार के (600 किमी) के रोड ट्रिप गिफ्ट कर सकते हैं।

अगर आप ये रोड ट्रिप एक पर्सनल कैब बुक कर करते हैं तो फिर आपको किसी प्रकार की टेंशन लेने की ज़रूरत भी नहीं। क्योंकि, ऐसे सभी ट्रिप्स के लिए पर्सनल कैब सबसे अच्छा विकल्प होती है। जब जहाँ मन करे रुकिए, घूमिये तस्वीरें लीजिये और अपने इस ख़ास दिन की अनोखी यादों को संजो लीजिये।

लौटाएं उनके पुराने दिन, दोस्त-

Father's day gifts & tips

नौकरी, व्यापार और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के संघर्ष में आपके पिता ने भी अपने कई शौक से समझौता किया होगा। मसलन उनके स्कूल कॉलेज के दोस्तों से मिलना, उनके संग मस्ती, घुमने जाना आदि। ऐसे में क्यों न उन्हें उनके वो दिन, दोस्त वापस लौटाएं जाए वो भी एक सरप्राइज गिफ्ट के ज़रिये? आप उनके दोस्तों के साथ उनका एक पर्सनल टूर प्लान बुक कर सकते हैं। ऐसा टूअर प्लान जहाँ न आपका परिवार साथ हो न आपके पिता के दोस्तों का। बस जो साथ हो वो हो वो चार, छ: दोस्त और उनके वो पुराने दिन, जब वो भी बिना किसी टेंशन के निकल जाया करते थे घुमक्कड़ी के लिए।

 

और पढ़ें   सीनियर सिटिज़न कोटा                                 रेलयात्री फूड्स 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here