शादी–विवाह हर इंसान को जीवन के एक नए अनुभव से जोड़ता है। पश्चिमी देशों में आज भी जहाँ लव मैरिज का चलन बड़े पैमाने पर है, वहीं भारत जैसे संस्कृति एवं संस्कारों के धनी देश में अरेंज मैरिज को ही प्राथमिकता दी जाती हैं। अरेंज मैरिज मतलब बस दो–चार मुलाकातों के बाद दो अनजानों को जीवन एक साथ बिताने के लिए स्वयं को तैयार। ये नया रिश्ता जितना चुनौतीपूर्ण होता है उतना ही रोमांच से भरपूर भी होता है।
ऐसे में हनीमून के ख़ास दिन ऐसे यादगार दिन होते हैं, जब दो अनजाने लोग भावनात्मक एवं अतरंगता से एक दूसरे के करीब आते हैं। एक दूसरे की पसंद–नापसंद को समझते हुए भविष्य का ताना–बाना बुनना शुरू करते हैं।
यहाँ ये कहना गलत न होगा कि इस ख़ास वक़्त के लिए हर किसी को एक बेहतरीन प्लान ज़रूर बनाना चाहिए। आपके इस प्लान में आप कैसी और किन जगहों को चुने जानने के लिए पढ़िए ये ख़ास ब्लॉग–
कुर्ग, कर्नाटका–
कम भीड़, हरीभरी शांत जगह, खूबसूरत पहाड़ और गुनगुनाते झरने। कुर्ग दक्षिण भारत के कर्णाटक राज्य का एक खूबसूरत जिला है। आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ स्थित कॉफ़ी बगान, एब्बे फाल्स एवं इरुपी फाल्स के नज़रों का मज़ा लें सकते हैं। अगर आप दोनों को ट्रैकिंग का शौक है तो यहाँ उसके भी पूरे इंतजाम हैं।
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश–
देवदार के ऊँचे दरख्तों से घिरे चंबा घाटी के इस इलाके को भारत का स्विज़रलैंड भी कहते हैं। ऐसे में अगर हिन्दुस्तान में रहते हुए आप स्वीटजरलैंड का अनुभव करना चाहते हैं तब खज्जियार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है। खाज्जी नागा मंदिर के नाम पर स्थित इस खूबसूरत हिल स्टेशन का मौसम सालभर सुहाना रहता है।
कोच्ची हाउसबोट, केरल–
वैसे तो लोग अपने हनीमून के लिए अपनी पसंद के हिसाब से होटल बुक करने में कोई कमी नहीं करते। मगर होटल रूम में हनीमून मानना एक कॉमन ट्रेंड है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कोच्ची के ट्रैवल इंडस्ट्री ने वहाँ हाउसबोट को ऐसे गेस्टहाउस में तब्दील कर दिया है जहाँ लोग अपने हनीमून पर एक अलग तरह का अनुभव बटोर सकते हैं। आप यहाँ मौजूद हाउसबोट को अपने हनीमून के लिए हायर कर सकते हैं। रूम की खिड़की से बाहर देखते ही आपको एक अलग नज़ारा देखने को मिलता है जिसका अनुभव क्रूज़ वाला होता है। साथ ही प्रकृति के इतने करीब आप स्वस्थ एवं तरोताज़ा भी महसूस करते हैं।
चकराता, उत्तराखंड–
अगर आप दोनों ठंड बर्दाश्त कर सकते हैं या ठंड के मौसम को पसंद करते है तब उत्तरखंड का चकराता आपके लिए एक सही होनीमून डेस्टिनेशन है। 7000 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस स्थान का प्रमुख आकर्षण टाइगर फाल्स है, जहाँ के मनोरम दृश्य आपका दिल जीत लेंगे। साथ ही ये स्थान कम भीड़ वाला एवं काफी शांत स्थान भी है।
जवहार, महाराष्ट्र–
अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और गोवा जा-जाकर ऊब गए हैं साथ ही अपने हनीमून के लिए बहुत दूर भी नहीं जाना चाहते हैं। तो, जवहार ‘मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर’ आपके लिए एक पर्फेक्ट हनीमून प्लेस हो सकती है। प्राकृतिक सौन्दर्य एवं शांत ट्राइबल कल्चर के अनुभव का भी मज़ा लें सकते हैं।
हार्सले हिल्स, आंध्रप्रदेश–
अगर आप अपना हनीमून ग्रीनरी से भरपूर किसी छिपी हुई खुबसूरत जगह पर मानना चाहते हैं, तब प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर से तक़रीबन 150 किलोमीटर दूर हार्सले हिल्स आप के हनीमून के लिए एक सही चुनाव होगा। यहाँ आप मामला मंदिर, एनवायरमेंट पार्क एवं कौडीयन लाइफ सेंचरी का आनंद अपने हनीमून के दौरान उठा सकते है।
टिप्स–
ऐसे स्थान का चुनाव करें जहाँ आप दोनों पहले कभी न गए हों।
मौसम के अनुसार ही अपने हनीमून डेस्टिनेशन का चुनाव करें।
समय रहते, होटल बुकिंग, रेल टिकट आदि बुक करवा लें।
शादी के तुरंत बाद हनीमून में न जाए, हफ्ते-दस दिन बाद का प्लान बनाए। ऐसा करने से ना आपके अन्दर किसी प्रकार की थकान बचेगी न ही काम का कोई हर्जा होगा।
एक साथ ज्यादा न खाएं वरना सुस्ती एवं नींद की वजह से आपका वक़्त बेकार जा सकता है।
पार्टनर के लिए हनीमून डेस्टिनेशन पर कोई सर प्राइज भी प्लान करें।
किसी भी ऐसी एक्टिविटी में भाग लेने से बचे जहाँ आपके पार्टनर को अकेले बैठकर आपका वेट करना पड़े।
ये दिन बहुत अनमोल होते है, लैपटॉप, मोबाइल और बाकी गेजेट्स की लत से बचें। क्या पता आपका पार्टनर आपकी इन बातों से नाराज़ हो जाए और कह भी न पाए।
और पढ़ें
बहुत अच्छा संकलन | प्रमुख स्थानों को अपनी सूची में स्थान दिया पर आश्चर्य है आपने अंडमान को कैसे छोड़ दिया |
अनुपम जी अंडमान आज के समय में काफी प्रसिद्ध पर्यटल स्थल बन चुका है. जबकि इस ब्लॉग के द्वारा हमारा लक्ष्य पाठकों को कुछ नई जगहों के बारे में बताना था. साथ ही हमारे अंग्रेजी के सेक्शन में अंडमान एक ऊपर एक अलग से पूरा ब्लॉग है कृप्या उसे भी पढ़ें, धन्यवाद !