त्योहारों के देश भारत में मार्च का महीना रंगों के त्योहार होली के लिए समर्पित है। जब देश के अधिकांश हिस्से के आसमान का रंग गुलाल से पट जाता है और हिंदी पट्टी के राज्यों में लोग फ़गुवा के गीतों गुनगुना रहें होते हैं। ऐसे में जो लोग होली खेलते हैं वो हफ्तों पहले से इसकी तैयारी में लग जाते हैं जैसे कि कोई नया सामान ख़रीदना वगैराह। वहीं वो लोग जो दूसरे शहरों में व्यवसाय और रोज़गार के लिए बसें होते हैं वो भी अपने गाँव-घर जाने की तैयारियों में लग जाते हैं। जबकि आजकल कुछ लोग ऐसे भी हैं जो होली की छुट्टियों में कहीं घूमने जाना पसंद करते हैं और अभी से अपना प्लान बनाना शुरू भी कर चुके होंगे।
रेलयात्री ने होली के इस विशेष अवसर पर अपने हर यूज़र को उनके हर तरह से होली सेलिब्रेशन की खुशियों को दोगुना करने के लिए स्पेशल ऑफर्स निकाले हैं। अब भले ही आपको होली खेलने घर जाना हो या होली की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान हो या घर के लिए कुछ नया सामान ख़रीदना हो। आप रेलयात्री के होली स्पेशल ऑफर्स के ज़रिये अपनी बुकिंग कर सकते हैं क्योंकि इस होली रेलयात्री आपको 10-20 प्रतिशत का डिस्काउंट नहीं बल्कि पूरे “100 प्रतिशत कैशबैक” का ऑफर दे रहा है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा “100 प्रतिशत कैशबैक” वो भी किसी एक विशेष बुकिंग पर नहीं बल्कि हर तरह की बुकिंग पर। तो, आइये डिटेल्स में जाने उन सारे ऑफर्स के बारे में ताकि बुकिंग के वक़्त आपको कोई कन्फ्यूज़न न रहे!
होली स्पेशल-
ये ऑफर रेलयात्री के हर उस यूज़र के लिए है जो अपने घर-गाँव जाकर सगे संबंधियों संग होली खेलने का प्रोग्राम बना रहे हैं। अब भाई उसके लिए तो आपको ट्रेन की टिकट बुक करानी ही होगी और फिर जब टिकट बुक करनी ही है। तो, क्यों न रेलयात्री से अपनी टिकट एक कॉल पर बुक करवाएं ताकि टिकट तो मिले ही मिले, साथ में होली स्पेशल ऑफर “100 प्रतिशत कैशबैक” के द्वारा पैसे भी बचें वो भी शायद पूरी टिकट के! तो अब सोचना क्या घर तो जाना है ही, टिकट भी लेनी है ही फिर रेलयात्री से ही क्यों नहीं लें ?
होली धमाका-
जी हाँ, हम होली में आपके लिए दीपावली वाला धमाका लेकर आये हैं। अब भला ये धमाका नहीं तो और क्या है कि होली में बस से सफ़र करने वालों को भी रेलयात्री “100 प्रतिशत कैशबैक” का ऑफर दे रहा है। और वो भी हर टिकट पर, मतलब कि आप रेलयात्री बस से कहीं भी जाएं आपका “100 प्रतिशत कैशबैक” पक्का! बस वक़्त रहते अपनी टिकट बुक कर अपनी दावेदारी सुनिश्चित करें।
होली धूम-
अच्छा तो क्या आप अंतिम समय में होली खेलने जाना चाहतें है? मतलब कि बस और ट्रेन दोनों से नहीं जाना चाहते तो कोई बात नहीं अपनी पर्सनल कैब करके जाइए! जी हां, अब जब बस ट्रेन में हम आपको इतने लुभावने ऑफर्स दें सकते हैं तो कैब पर क्यों नहीं? हमारे पास आपके लिए कैब पर भी आकर्षक ऑफर “100 प्रतिशत कैशबैक” का उपलब्ध है। यानी कि अब सोचना आपको है कि आपके लिए सफ़र करने का सबसे बढ़िया साधन कौन सा हो सकता है। क्योंकि हम आपको किसी भी एक ऑफर में बांधना नहीं चाहते। न ही आपको अलग-अलग ऑफर्स की रेंज बताकर कंफ्यूज करना चाहते हैं। हमारा मकसद आपके त्योहार को बढ़ती महंगाई के इस दौर में बढ़िया बजट ऑफर्स देकर आपके पैसे बचाना है।
होली वाली डील-
वैसे जब होली में आप अपनी टिकट रेलयात्री से बुक कर हीं रहें हैं तो सफ़र में घर से ढोकर लाया ठंडा खाना या फिर स्टेशनों पर बिक रहे दूषित खाने से समझौता क्यों करेंगे? दरअसल हमारे कहने का मतलब है कि रेलयात्री यहाँ भी आपके लिए स्वादिष्ट ऑफर लेकर आया है। तो फ़िर कहीं और क्यों जाना? मोबाइल उठाइये और अभी अपनी बुकिंग सुनिश्चित कीजिये।
होली विशेष-
रेलयात्री का ये ख़ास ऑफर उन यूज़र्स के लिए है जो इस बार होली में कुछ अलग प्लान कर रहें है। यानी कि होली की छट्टियों में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग। तो ऐसे में आपको रुकने के लिए एक बढ़िया होटल में एक शानदार कमरे की बुकिंग तो चाहिए ही चाहिए। ऐसे में रेलयात्री ने अपने उन यूज़र्स का भी बिना किसी भेदभाव के खयाल रखा है जो होली खेलने की बजाए कहीं घूमने जाना चाहते हैं। हम आपके लिए होटल रूम बुकिंग पर “100 प्रतिशत कैशबैक” का ऑफर लेकर आये हैं। वैसे अगर आप घूमने जाने के लिए होटल के अलावा अपने आने जाने के लिए रेलयात्री से बस, कैब या ट्रेन टिकट भी बुक करवाते हैं तो आपको मिलने वाली छूट से आप होली में ही दीपावली का मज़ा लें सकते हैं। मतलब कि इतने बढ़िया ऑफर्स और कहाँ मिलेंगे?
होली धूम-
रेलयात्री का होली स्पेशल ये ऑफर त्योहार के इस शुभ अवसर पर हमारे और आपके रिश्ते को और मज़बूत बनाने के लिए है। हमारा और आपका रिश्ता मतलब कि सालों से हमारी हर सर्विस पर आपका अडिग विश्वास। हमारे ऐप, सर्विसेज़ के इस्तेमाल पर आपको लॉयल्टी पॉइंट्स प्रदान कर हम हमारे रिश्ते को हमेशा बनाए रखने के लिए बाधित है। ऐसे में अगर आप इस होली अपने घर के लिए या फ़िर खुद के लिए कोई ज़रूरी सामान जैसे कि मोबाइल पॉवर बैंक, ट्रैवल के लिए ट्राली बैग, या कुछ और ख़रीदना चाहते हैं। तो, आप हमारे लॉयल्टी स्टोर से ख़रीद सकते हैं। और होली स्पेशल ऑफर “100 प्रतिशत कैशबैक” का पूरा फ़ायदा ले सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि होली के रंगों जैसे ये लुभावने ऑफर्स को आप किसी भी स्थिति में नकारना नहीं चाहेंगे ये आपको ज़रूर पसंद आये होंगे। ऐसे में हमारी आपसे गुज़ारिश है कि अपने किसी भी ऑफर को बुक करने से पहले उससे जुड़ी पूरी डिटेल को अच्छी तरह से ज़रूर पढ़ लें।