अब सबकी समझ में आएंगे आरएसी टिकट के नियम !

219
173420
RAC Ticket tips

भारतीय रेलवे अपने आप में जितना विशाल उपक्रम है उसके सुचारू रूप से संचालन के लिए बनाई गई नियमावली भी उतनी विशाल है। साथ ही यह लिस्ट ऐसी जटिलताओं से भरी पड़ी है कि शायद ही आसानी से किसी की समझ में आ पाए। ऐसे में हमारा प्रयास भारतीय रेलयात्रियों को ट्रेन टिकट बुकिंग के इस विशेष नियम को सरल भाषा में समझाना है। अपने इस लेख में हमने आपके उन सभी प्रश्नों का उत्तर साधारण तरीके से समझाने का प्रयास किया है जो आपकी हर रेलयात्रा का एक अहम् हिस्सा होते हैं।

Banner RAC

क्या आप आरएसी टिकट के द्वारा यात्रा करने के लिए अधिकृत है?

RAC ticket birth sharing rules

हालाँकि ज़्यादातर मामलों में आरएसी टिकट कन्फर्म हो जाती है। मगर यदि ऐसा न हो पाए तब आप आरएसी की श्रेणी की एक सीट के द्वारा अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। याद रहे कि यहाँ दो यात्रियों के लिए एक ही सीट आवंटित की जाती है। हालाँकि इससे जुड़े अन्य नियम भी है जिसकी चर्चा हम नीचे करेंगे।

क्या कोई आरएसी टिकट वेटिंग लिस्ट टिकट में भी परिवर्तित हो सकती है?

हालाँकि ऐसा यदा-कदा ही होता है। मगर जी हाँ, ऐसा हो सकता है कि आपकी आरएसी टिकट वेटिंग लिस्ट टिकट में भी परिवर्तित हो जाए। साधारणता ऐसा तभी संभव है जब किसी ट्रेन के किसी कोच में कोई तकनीकी ख़राबी उत्पन्न हो जाती है। जिस कारण उसे यात्रा के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जाता। ऐसे में जिन यात्रियों के पास यात्रा का कन्फर्म टिकट होता है, उन्हें प्राथमिकता देने के लिए आरएसी टिकट को वेटिंग लिस्ट में परिवर्तित किया जा सकता है।

साधारण एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में कितनी सीटें आरएसी के नियम के अनुसार होती हैं?

reserved-Seats under RAC Quota

यदि बात भारतीय रेलवे के परंपरागत डिब्बों के द्वारा समझे तो एक साधारण एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 142 यात्रियों को आरएसी की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसे इस तरह समझें कि एक एक्सप्रेस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच होती हैं। और हर कोच में 72 सीटें होती हैं। इन दोनों को गुणा करें तो स्लीपर सीटों की कुल संख्या हुई 864। अब रेलवे के नियम अनुसार आरएसी कोटा के अंतर्गत कुल 71 सीटें आती हैं। यानी कि आरएसी श्रेणी की 71 सीटों को 142 यात्री आपस में साँझा करते हैं।

क्या आरएसी टिकट के कोटा के भीतर भी किसी और प्रकार का कोटा या नियम आदि है?

स्पष्ट रूप से तो ऐसा कोई कोटा या नियम नहीं है किन्तु आपातकाल स्थिति में इमरजेंसी कोटा को लागू किया जाता है। इस इमरजेंसी कोटा का इस्तेमाल (वीआईपी) यानी कि अति विशिष्ठ नागरिकों एवं रेलवे कर्मचारियों के लिए किया जाता है। ऐसी स्थिति में यदि आपकी आरएसी टिकट की संख्या 7 है एवं (वीआईपी) कोटा से बुक की गई टिकट की संख्या 15 है तब भी (वीआईपी) कोटा वाले टिकट के कन्फर्म होने की संभावना अधिक होती है।

क्या आरएसी बुकिंग का नियम सीरियल नंबर के नियम के अनुसार कार्य करता है?

Birth sharing rules on RAC

यदि कोई यात्री सोचता है कि उसके आरएसी टिकट की संख्या एक है इसलिए उसका टिकट सबसे पहले कन्फर्म होना चाहिए। तब यहाँ आपको बता दूँ कि ऐसा कोई नियम नहीं है कई बार ऐसा देखा गया है कि कन्फर्म टिकट के आरएसी नंबर बहुत पीछे या बीच के है।

क्या आरएसी टिकट वालों को सदैव साइड लोअर बर्थ ही आवंटित की जाती है?

यह एक साधारण नियम है, जिसके तहत आरएसी टिकट पर सफ़र कर रहे दो यात्रियों को साइड लोअर बर्थ ही आवंटित की जाती है। हालाँकि यदि किसी यात्री की आरएसी टिकट कन्फर्म हो जाए तो उसे कहीं और बर्थ भी आवंटित हो सकती है।

आरएसी टिकट 14/8 का क्या मतलब होता है ?

अक्सर आरएसी टिकट के अपडेटेड स्टेटस में आपको इस प्रकार की संख्या देखने को मिल जाएगी। दरअसल इसका सीधा मतलब होता है कि जब आपने अपनी टिकट बुक की थी तब आपकी आरएसी टिकट की संख्या 14 थी किन्तु इस दौरान 6 टिकट रद्द हो गयी। और अब आपकी आरएसी टिकट की संख्या रेलवे के पीएनआर नियम के अनुसार 8 हो गई है।

क्या ये संभव है कि यदि दो रेलयात्री जिनकी आरएसी टिकट की संख्या क्रमशः 7 और 8 हो उन्हें सफ़र के लिए एक ही बर्थ आवंटित की जाएगी ? 

ये ज़रूरी नहीं हालाँकि इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता। भारतीय रेलवे अपनी ओर से ये प्रयास करती है कि दो सीरियल नंबर वाली आरएसी टिकट को एक साथ बर्थ आवंटित की जाए। मगर ये कोई निश्चित नियम नहीं है।

क्यों कभी-कभी आरएसी टिकट पर सफ़र करने वाले कुछ यात्रियों को एक पूरी बर्थ आवंटित कर दी जाती है, जबकि ज़्यादातर मामलों में एक आरएसी बर्थ पर दो यात्रियों को सफ़र करना पड़ता है? 

ऐसे चौका देने वाले उदाहरण आपको तभी देखने मिलते है जब आखरी वक़्त में आरएसी बर्थ पर सफ़र कर रहे यात्री की टिकट कन्फर्म हो जाती है। और उसे वही बर्थ आवंटित कर दी जाती है क्योंकि तब उसे हस्तांतरित करने का समय नहीं बचता।Solo Birth for RAC Travellers

क्या आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की भविष्यवाणी की जा सकती है ?

जी हाँ, ज़रूर ऐसी भविष्यवाणी की जा सकती है। रेलयात्री के ऐप्प द्वारा हमारे विशेषज्ञों की टीम रेलवे के विभिन्न मानकों नियमों एवं उसके कार्य करने के एतिहासिक तरीकों का विश्लेषण कर ऐसे फार्मूलों को इज़ाद कर चुकी हैं जिनकी सहायता से बड़ी ही आसानी से आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की संभावित भविष्यवाणी की जा सकती है।

और पढ़ें – सुविधा ट्रेन नियमावली                          आरएसी टिकट नियम अंग्रेजी में

219 COMMENTS

  1. क्या मेरा टिकट कन्फर्म नही है और ऑनलाइन बुकिंग की गयी है तो क्या मेरा टिकट रद्द हो सकता है तो कब और कैसे

    • श्रीमान गुंजेश मिश्रा जी, यदि आपने अपनी टिकट ऑनलाइन बुक की थी जो कि वेटिंग लिस्ट की श्रेणी मैं है तो यदि आपकी टिकट यात्रा की तिथि एवं समय तक कन्फर्म नहीं हो पाती है तब यह स्वतः रद्द हो जाएगी. आपकी बुकिंग टिकट के पैसे कुछ दिनों में वापस आपके खाते में भेज दिए जाएंगे. वैसे आप रेलयात्री के एप्प द्वारा आपकी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना की जांच कर सकते है. साथ ही यदि वहां भी आपको आपके टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कम दिखाई देती है तो आप रेलयात्री की बस सेवा के द्वारा भी अपनी यात्रा कर सकते है.

  2. Rajdhani exp ya duranto exp me Jo cantring charges lagte or Jo ticket fare se alag charges hote hai wo jarori hote hai kya in charges Ko pay karna jarori hota hai.koi aisa option hai ki in charges Ko pay na kiya jaye

    • नमस्कार मंगलम जी, आप रेलयात्री के एप्प द्वारा बड़ी ही आसानी से इस बात का पता लगा सकते है. धन्यवाद

    • नमस्कार मुन्ना कुमार जी! जी हाँ, आप ऑनलाइन सेवा द्वारा बुक आरएसी टिकट के द्वारा यात्रा कर सकते है. इस नियम के अनुसार आप अपनी यात्रा में आधी सीट के भी हक़दार हो सकते है. मगर यदि आपके द्वारा बुक टिकट आरएसी टिकट न होकर वेटिंग लिस्ट श्रेणी की टिकट है तब यह कन्फर्म न होने पर स्वतः रद्द हो जाती है.

    • राजकुमार जी नमस्कार! आप अपने टिकट के कन्फर्म होने की सही संभावना http://www.railyatri.in के एप्प के द्वारा जान सकते है. कृप्या एप्प डाउनलोड कर उसके Confirmation probability फीचर का उपयोग करें. धन्यवाद

    • नमस्कार बलजीत जी! आप अपने टिकट के कन्फर्म होने की सही संभावना http://www.railyatri.in के एप्प के द्वारा जान सकते है. कृप्या एप्प डाउनलोड कर उसके Confirmation probability फीचर का उपयोग करें. धन्यवाद

    • नमस्कार संतोष जी! आप अपने टिकट के कन्फर्म होने की सही संभावना http://www.railyatri.in के एप्प के द्वारा जान सकते है. कृप्या एप्प डाउनलोड कर उसके Confirmation probability फीचर का उपयोग करें. धन्यवाद

    • नमस्कार संतोष जी! आप अपने टिकट के कन्फर्म होने की सही संभावना http://www.railyatri.in के एप्प के द्वारा जान सकते है. कृप्या एप्प डाउनलोड कर उसके Confirmation probability फीचर का उपयोग करें. धन्यवाद

  3. सर मैं मनोज शर्मा मेरा RAC 43,44 है और 12/10/2018 को यात्रा करनी है। क्या मेरी टिकट कन्फर्म हो जायेगा

    • मनोज जी आप रेलयात्री डॉटइन के एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उससे अपनी आरएसी टिकट की स्थिति जांच सकते है. रेलयात्री डॉटइन के एप्प को आप प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते है. धन्यवाद

    • राजकुमार जी आप रेलयात्री डॉटइन के एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उससे अपनी आरएसी टिकट की स्थिति जांच सकते है. रेलयात्री डॉटइन के एप्प को आप प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर सकते है. धन्यवाद

    • इसकी जानकारी आपको यात्रा पूर्व एसएमएस द्वारा मिल जाएगी.

    • जीतेन्द्र जी परेशान न हो, आपकी यात्रा से पूर्व आपको इसकी जानकारी एसएमएस के ज़रिये मिल जाएगी.

    • श्रीमान, एस कुमार जी, यह एक अपवाद की स्थिति है. एवं इस तरह की स्थिति के लिए मुख्यता दो संभावित कारण हो सकते हैं. पहला तकनिकी खामी, दूसरा आप दोनों ही यात्रियों में से किसी एक यात्री की टिकट किसी विशेष कोटा के अंतर्गत आवेदित की गई होगी. धन्यवाद!

  4. पहले Rsc को बर्थ मिलेगा या वेटिग वाले को

    • तकनीकी रूप से पहले आरएसी को बर्थ मिलने की संभावनाएं हमेशा ज्यादा होती है. धन्यवाद !

    • जी नहीं, यदि कन्फर्म न हो तो सिर्फ वेटिंग लिस्ट की श्रेणी वाले टिकट ही स्वतः रद्द होते हैं. आरएसी को आपको स्वयं करवाना होगा वरना वह कैंसिले नहीं होती. धन्यवाद !

    • श्रीमान जीतेन्द्र सिंह जी आप http://www.railyatri.in के एप्प के द्वारा अपने आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना की जांच कर सकते है. धन्यवाद

  5. sir Maine A2 ki Ticket book ki or Mujse RAC mai SL mila to Kya Maine jo A2 Ka pay kiya tha usme se Mujse kuch return ni hoge Payment

    • प्रवीण जी ऐसी परिस्थिति में आप रेलवे पर अपने अतिरिक्त किराए के लिए क्लेम कर सकते हैं. धन्यवाद

    • अपनी आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जांचने के लिए रेलयात्री के एप्प का उपयोग करें. धन्यवाद

    • उपासना जी आप http://www.railyatri.in के एप्प के द्वारा अपने आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना की जांच कर सकती है. धन्यवाद

    • आपके टिकेट के नंबर के अनुसार मिल पाना मुश्किल है. क्योंकि शायद आपके टिकट के नंबर के साथ किसी अंजान यात्री को सीट शेयर करने को मिले. ऐसे में आप उस यात्री के साथ सीट का समझौता कर सकती है. धन्यवाद

    • सर,
      मेरा 54 RAC है।और 5तारीख की टिकट है
      ALLAHABAD-SURAT तो क्या कन्फर्म हो सकती है

      • नमस्कार करण जी अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जांचने के लिए रेलयात्री के एप्प का इस्तेमाल करें, धन्यवाद!

    • नमस्कार बबलू जी, वेटिंग लिस्ट टिकट के कन्फर्म होने की सटीक संभावना के लिए http://www.railyatri.in के एप्प की सहयता लें. धन्यवाद!

    • श्रीमान समीर आप इसकी जांच रेलयात्री के एप्प से कर सकते हैं, धन्यवाद !

    • नमस्कार समीर जी अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जांचने के लिए रेलयात्री के एप्प का इस्तेमाल करें, धन्यवाद!

  6. नमस्कार सर
    सर मैंने रेलयात्री एप्प से स्लीपर का टिकट 12 nov के लिए बुक किया था , उस समय वो rac 92 दिखा रहा था, परंतु अव वो rac 83 दिखा रहा है,तो सर मै रेलयात्री एप्प पे नही देख पा रहा हूं की कन्फर्म होगा की नही, सर यदि rac ऐसे ही डाउन होता रहा तो क्या मुझे अकेले सीट मिल सकती है , अन्यथा चार्ट डेकल्येर होने के बाद ही पता चलेगा ,,

    • नमस्कार प्रभात जी, कृप्या कुछ समय प्रतीक्षा कीजिये. दरअसल आरएसी के नंबर यात्रा के एक दो दिन पूर्व ज्यादा तेज़ी से बदलते हैं. ऐसे में अभी लगाया गया कोई भी अनुमान सटीक नहीं हो सकता. धन्यवाद

    • नमस्कार प्रभात जी, सटीक संभावना के लिए कुछ समय प्रतीक्षा करें. वैसे रेलयात्री एप्प पर भी आप अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जांच सकते हैं. धन्यवाद !

    • श्रीमान कुमार गौतम जी यह पूरी तरह से टीटीई पर निर्भर करता है. आप प्रयास कर सकते हैं.

    • जी राजीव जी आप अपनी किसी भी टिकट को यात्रा पूर्व कैंसिल कर सकते हैं. यदि आपने टिकट स्वयं अपने आईआरसीटीसी के अकाउंट से बनाई से बनाई है तो, वहीँ आपको टिकट कैंसिल का विकल्प मिल जाएगा. यदि आपने टिकट बनाने के लिए किसी एजेंट की सहायता ली थी तो आप यात्रा पूर्व उससे संपर्क कर सकते है. साथ ही टिकट कैंसिल करवाने पर काटने वाले चार्जेज को पहले समझ लें .

  7. सर हम 2 लोगो को एक ही सीट मिला है RAC तो क्या हमको बेडसीट तकिया ओर कम्बल नही मिलेगा अटेंडर बोल रहा है की आप को सिर्फ 1 कम्बल 1 तकिया ओर 2 बेडसीट ही मिलेगी दोनो को अलग अलग नही मिलेगा क्या हमसे अलग अलग चार्ज नही लिया गया क्या

    • संजय जी ऐसा संभवता इसलिए होता है क्योंकि किसी एक यात्री की आरएसी वाली सीट यात्रा के दौरान कहीं और किसी अन्य बोग्गी इत्यादि में हो सकती है. ऐसा होने पर आप अटेंडर से बेडशीट चादर तकिये की मान कर पाएंगे. धन्यवाद !

    • अपने सीट के कन्फर्म होने की संभावना जांचने के लिए रेलयात्री के एप्प का उपयोग करें, धन्यवाद!

    • जी नहीं सर ऐसा नहीं है आपको सीधे कन्फर्म सीट भी मिल सकती है. अपनी सीट के कन्फर्म होने की संभावना को जांचने के लिए रेलयात्री एप्प के कन्फर्मेशन प्रोबब्लिटी फीचर का इस्तेमाल करें. धन्यवाद!

    • उपेंद्र जी इसके लिए कृप्या रेलयात्री के एप्प में कन्फर्मेशन प्रोबेब्लिटी के फीचर का इस्तेमाल करें. धन्यवाद!

  8. sir 11071 train me RAC 63 hai RAC kaa matalab 2 parsan hai . Ok baat yah hai ki jo 64 wala parsan hai wo bhi bol rha hai ki mera seat sitting 63 par hi hai jab ki wo apana 64 ki seat bhi uae karane nahi de rha .
    Hamko ye jaananaa hai 64 seat wala parsan 63 seat par setting di jaa sakati hai yaa nahi .

    • गिरीश जी कृप्या इसके लिए टीटीई से संपर्क करें. आरएसी हमेशा दो लोगों के लिए होती है जबतक की किसी एक पास सीट कन्फर्म होने का मैसेज नहीं आ जाए.

        • छोटू जी नमस्कार आप अपनी वेटिंग लिस्ट टिकट्स के कन्फर्म होने की संभावना http://www.railyatri.in के एप्प से जांच सकते हैं. रेलयात्री के एप्प में इसके लिए कन्फर्मेशन प्रोबब्लिटी नामक एक विशेष फीचर है कृप्या उसका इस्तेमाल करें. धन्यवाद

  9. Sir maine 16 December ko amritsar garibrath express me ek ticket book kiya tha. Abhi uska current status RAC 53 hai. Kya is ticket ka confirm hone ka chance hai?

    • रविंद्र कुमार जी नमस्कार, आप अपनी वेटिंग लिस्ट टिकट्स के कन्फर्म होने की संभावना http://www.railyatri.in के एप्प से जांच सकते हैं. रेलयात्री के एप्प में इसके लिए कन्फर्मेशन प्रोबब्लिटी नामक एक विशेष फीचर है कृप्या उसका इस्तेमाल करें. धन्यवाद

    • नमस्कार केन, GNWL1/RAC का अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट ही होता है. ऐसे में यदि कोई यात्री जिसके पास कन्फर्म या आरएसी टिकट है वह अपनी टिकट कैंसिल करता है तो आपकी टिकट आरएसी में परिवर्तित हो जाती है. धन्यवाद

    • नमस्कार अफ़ताब जी, आपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जाँचने के लिए कृप्या कर रेलयात्री डॉटइन के ऐप्प का इस्तेमाल करें. ऐप्प में वेटिंग लिस्ट/ आरएसी टिकट्स के कन्फर्म होने की संभावना जाँचने का एक फीचर है. धन्यवाद

    • नमस्कार बजरंगी पुरी जी, जी हाँ आप इस टिकट के द्वारा बतौर आरएसी टिकट यात्री अपनी यात्रा तय कर सकते हैं. मगर यहाँ आपको बता दें कि आपको अपनी यात्रा के लिए जो सीट मिलेगी वह आपको अन्य आरएसी टिकट वाले यात्री के साथ साझी करनी पड़ेगी.

    • नमस्कार दिनेश जी, रेलवे द्वारा इस प्रकार की आरएसी टिकट के लिए कोई निश्चित गणना नहीं है. लेकिन यदि आपकी टिकट पर सभी सीटों के लिए एक ही बोग्गी की 88,89,90 91 नंबर की सीटें लिखी हुई हैं तो यह संभव है. धन्यवाद !

    • नमस्कार अमित जी, इसके लिए कोई निश्चित नियम नहीं है. ऐसे में आपको एक साथ या अलग-अलग सीट भी आवंटित की जा सकती है. धन्यवाद !

    • आकाश जी नमस्कार, अपने किसी भी वेटिंग और आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना को जांचने के लिए http://www.railyatri.in के ऐप्प का इस्तेमाल करें. ऐप्प में वेटिंग और आरएसी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना को जांचने के लिए एक विशेष फीचर “Confirmation Probability” है इसके द्वारा आप अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना को जांच /समझ सकते है. धन्यवाद !

    • जी अमित जी हालाँकि इसकी संभावना बहुत कम होती है मगर हो भी सकती है. धन्यवाद

    • गोल्डी जी आप इसकी जांच रेलयात्री के ऐप्प से कर सकते हैं. धन्यवाद

  10. Rac tickets oniline book kiya hu to vo valid hogi. Agar confirm hoti hai to mujhe kaise malum padegaa ki rac ticket confirm ho gaya hai aur meri coach position aur seat no. Kaun sa hai

    • जी विकास जी आपकी ऑनलाइन बुक सभी टिकट्स वैध होती हैं. यात्रा से पूर्व जब भी आपकी टिकेट्स कन्फर्म हो जाएंगी इसके लिए आपको मैसेज आ जाएगा. इसके अलावा आप रेलयात्री के ऐप्प से भी अपनी आरएसी टिकट्स की स्थिति जांच सकते है इसके लिए आपको सिर्फ अपने पीएआर न को इस्तेमाल में लाना होगा. रेलयात्री ऐप्प से आप बड़ी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. धन्यवाद

  11. Sir Maine ac 3 WL/4rac 30 ticket book kiya tha aur abhi rac 23 dikha Raha hai kya meko aur January 8 ka mera ticket hai kya meko seat milegi rac ya confirm aur rac 23 kya 1seat hai

    • वसीम आप रेलयात्री के ऐप्प पर अपनी टिकट्स के कन्फर्म होने की संभावना की जांच कर सकते है.और यदि चाहें तो आप आरएसी टिकेट्स के द्वारा भी अपनी यात्रा तय कर सकते हैं.

  12. Sir Maine 2 tickets book ki thi par aab vo rac 55 ho gayi hai. Hame 1 hi berth mila hai. Agar hamese koi 1 apna ticket cancle karde to kya 1 ki ticket confirm ho jayegi kya?

    • नमस्कार अमन जी, ऐसी परिस्थिति में आप अपनी यात्रा के 24 घंटे पहले अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. लेकिन ये सभी तरह की टिकट्स के लिए मान्य महीन होती. धन्यवाद

  13. सर हम लोग 7 हैं और क्या हमें आरएसी टिकट लेने पर कन्फर्म होने का चांस रहेगा, या फिर नही।

    • नन्द किशोर जी नमस्कार, सर बेहतर होगा कि आप अपने टिकट्स रेलयात्री के एप्प से बुक करें. हमारे बुकिंग एक्सेक्युटिव आपको वैसी रेलगाड़ी के टिकट बुक करने में सहायता करेंगे जिसके टिकट कन्फर्म होने की प्रबल संभावना होगी. धन्यवाद

    • जी ये आपके निजी तौर पर एडजस्ट करने पर निर्भर करता है. हालाँकि रेलवे के नियम के अनुसार आरएसी टिकट पर दो यात्री यात्रा कर सकते हैं. धन्यवाद

  14. Sir Maine 2 tickets book ki thi par aab vo rac 39 allotted ho gayi hai. Hame 1 hi berth side lower mila hai. Kya usi side lower berth par other person jo ki 40 no confirm hai din ke samay side lower berth par baithene ka haqdar hai kya???

    • जी गणेश जी, दिन के समय सभी कन्फर्म टिकट वाले यात्री नीचे की बर्थ पर बैठ सकते हैं. ये नियम मानवीय आधार पर बने हैं यात्राओं के दौरान इस तरह के समझौते सामान्य बात हैं. धन्यवाद

    • नमस्कार शाहनवाज़ जी, आप रेलयात्री के ऐप्प से अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना का पता कर सक्ते हैं. इसके लिए ऐप्प में एक विशेष फीचर कन्फर्मेशन प्रोबब्लिटी के नाम से है. वहां अपना पीएआर नंबर डालकर इसकी जानकारी प्राप्त की आत सकती है. धन्यवाद !

    • जी हाँ, ये भी संभव है कि यात्रा शुरू होने से पूर्व या जारी यात्रा में आपकी टिकट कन्फर्म हो जाए. धन्यवाद !

  15. मै ने online mobile से RAC39/33 ticket बुक किया है
    1. क्या मेरा टिकट irctc द्वारा कैंसल हो सकता है?
    जबकि मेरा जाना ज़रूरी है
    2 .क्या mobile से online rac मान्य है ? या वेटिंग लिस्ट की तरह conform न होने पर निरस्त कर दिया जाये गा

    • श्रीमान तौहीद अंसारी जी आपका प्रश्न अस्पस्ठ है. कृप्या पहले ये बताएं कि आपने टिकट रेलयात्री के ऐप्प से बुक किया था या फिर आईआरसीटीसी के ऐप्प से? वैसे किसी भी माध्यम से बनाई आरएसी टिकट खुद कैंसिल नहीं होती है. एवं यह टिकट यात्रा के लिए मान्य होती है. सिर्फ वेटिंग लिस्ट श्रेणी की टिकट ही स्वतः रद्द हो जाती है. धन्यवाद!

  16. सर मेरा 3AC मे RAC 30 है अभी,टिकट 9/02/18 का है,confirm होने umeed kitna% hai,अगर confirm नही हुआ तो 3AC मे बैठने की सीट मिलेगा,?

    • सुधीर जी नमस्कार, कन्फर्मेशन जानने के लिए रेलयात्री ऐप्प के कांफिर्मेशन प्रोबेब्लिटी फीचर का उपयोग करें साथ ही रेलवे के नियम के अनुसार यदि आपकी टिकट आरएसी श्रेणी की है तो आप किसी एक अन्य यात्री के साथ एक ही सीट पर अपनी यात्रा तय कर सकते हैं. धन्यवाद !

    • एस पी पटेल जी नमस्कार! आरएसी टिकट द्वारा आप बिना किसी बाधा के सफ़र कर सकते हैं. मगर यहाँ आपको जानकारी दें दू कि आरएसी श्रेणी की टिकटों में एक सीट पर दो लोगों को सफ़र करना होता है. धन्यवाद !

  17. Sir mera rac 81 hai aur muze 1/2/2019 ko Amritsar jana hai kalyan to Amritsar 12.33 ki gadi hai kya confirm ho sajari hai

    • आश्विन जी नमस्कार ! अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जांचने के लिए कृप्या रेलयात्री ऐप्प के Confirmation Probability फीचर का प्रयाग करें. धन्यवाद !

    • मनीष जी, नमस्कार! अपने सीट की स्थिति जांचने के लिए आप रेलयात्री ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं ये एक सबसे अच्छा एवं विश्वसनीय माध्यम है. आप अपने पीएनआर नो के द्वारा कहीं से भी और कभी भी अपनी सीट की स्थिति का पता लगा सकते हैं. हालाँकि अगर आपको बुकिंग के समय ही रिज़र्व सीट मिलती है तो उसकी जानकारी आपकी टिकट पर लिखी होती है. इसके अलावा यदि आपको आरएसी या वेटिंग लिस्ट टिकट मिलती है तो उसके कन्फर्म होने के समय रेलवे के द्वारा आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नो पर एसएमएस भेजकर सूचित किया जाता है. धन्यवाद !

    • जी लोचन जी आपको एसी-2 में ही आरएसी में जाना होगा. अपने टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जानने के लिए रेलयात्री के विश्वसनीय फीचर कन्फर्मेशन प्रोबेब्लिटी का उपयोग करें. धन्यवाद !

  18. Sir hamara rac ticket hai ham kaisay pata karay gay ke koun say Koch may our hamara seet number kya our 2 rac AK sath hai kya hamay AK sath seet milay ga
    Please sir answer me..

    • गुलराज जी ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आपको सभी सीट्स एक साथ मिले साथ ही अगर आपकी टिकट यात्रा शुरू होने से पहले या यात्रा के दौरान कन्फर्म होती है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आईआरसीटीसी द्वारा एक मैसेज भेजकर आपको सूचित किया जाएगा. धन्यवाद !

    • नमस्कार विवेक जी, अपने आरएसी वेटिंग लिस्ट टिकट के कंफर्म होने की संभावना जानने के लिए रेलयात्री ऐप के कंफर्मेशन प्रोबब्लिटी फीचर का इस्तेमाल करें. धन्यवाद !

    • रवि जी इसका मतलब है कि आपको किसी अन्य यात्री के साथ अपनी सीट बांटकर यात्रा करनी होगी. धन्यवाद !

    • जी राहुल जी आप आरएसी टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. धन्यवाद !

    • जी नहीं आप मैसेज के द्वारा यात्रा कर सकते हैं मगर साथ में अपना कोई फोटो पहचान पत्र ज़रूर लेकर यात्रा करें. धन्यवाद !

  19. sir rac ka ticket confirm hone pr sirf baju wali sit mtlb single wali sit hi connfirm hoti h ya wo wali sit jisme 3 log baith sakte aur night so bhi sakte h

    • श्रवण जी ज्यादातर साइड वाली ही मिलती है आरएसी के कन्फर्म होने पर. धन्यवाद!

    • रेलवे द्वारा यात्रा शुरू होने के पूर्व आपको इस बावत सूचित किया जाएगा. अगर आप चाहें तो रेलयात्री के ऐप द्वारा समय समय पर अपने टिकट की स्थिति की जांच कर सकते हैं. धन्यवाद !

    • नमस्कार परेश जी, एक आरएसी सीट दो लोगों को आवंटित की जाती है. ऐसे में आपको अपने सहयात्री के साथ निजी तौर पर किसी भी समझौते के लिए बात करनी होती है. धन्यवाद !

    • जी नहीं सिर्फ वेटिंग लिस्ट वाली टिकट अगर यात्रा शुरू होने से पहले कन्फर्म न हो तो अपने आप रद्द हूँ जाती है. आरएसी टिकट के ज़रिये आप अपनी यात्रा कर सकते है एवं अगर नहीं करना चाहें तो खुद से कैंसिल करना होता है, धन्यवाद!

    • नहीं भारत जी आरएसी टिकट स्वतः रद्द नहीं होती हैं. सिर्फ वेटिंग लिस्ट वाली टिकट्स ही स्वतः रद्द होती हैं, धन्यवाद!

    • ऐसा नहीं है गुंजन जी आप किसी भी प्रकार की टिकट स्वयं रद्द कर सकते हैं.

    • नमस्कार सर! आपक रेलयात्री ऐप के कंफर्मेशन प्रोबेब्लिटी फ़ीचर के द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, धन्यवाद!

  20. श्रीमान जी, नमस्कार !
    रिजर्वेशन कराते समय मेरा SS में WL40, 41था। अब PNR में current में RAC 76, 77 है। क्या दोनों कन्फर्म सीट्स मिल जायेंगी ?

    • जी नहीं सर ऐसा कोई नियम नहीं है. हालंकि आरएसी श्रेणी की टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना हमेशा ज्यादा होती है. धन्यवाद !

    • रणजीत जी रेलयात्री के ऐप में किसी भी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना जांचने के लिए एक विशेष फीचर (Confirmation Probability) है कृपया अपना पीएनआर नंबर वहां दाल कर चेक करें. धन्यवाद

  21. सर में परिवार सहित जम्मू यात्रा पर जा रहा हु इसमें आधे टिकेट कन्फर्म है और आधे में rac 47 है तो क्या rac 47 वाले भी गाड़ी में यात्रा कर सकते है क्या

    • लोकेश जी आरएसी वालों को भी रेलवे द्वारा आधी सीट आवंटित की जाती है. उन्हें आवंटित सीटों पर ही सफ़र करना होता है. बाकी आप यात्रा के दौरान निजी तौर पर सहयात्रियों संग सीटों का समझौता कर सकते हैं. आपकी यात्रा मंगलमय हों.

  22. सर जी मैंने ऑनलाइन टीकट लिया है जो क़ि वेटिंग 39 है अभी कि रनिंग कंडीशन आर ए सि 123 है यात्रा तारिक तक कंडीशन आर ए सी रहती है तो क्या टिकेट आटोमेटिक कैंसिल तो नहीं होगा

    • जी नहीं वर्धमान जी आरएसी टिकट अपने आप कैंसिल नहीं होता है. आपको करना होता है

    • संभावना है मगर ज़रूरी नहीं है कि हो ही जाए. धन्यवाद !

    • विजय जी आप फाइनल चार्ट बन्ने से पहले अपनी टिकट कैंसिल कर सकते हैं उसके बाद आपको कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा. अगर आप अपनी कन्फर्म टिकट 12 घंटे पहले कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट की आधी राशि वापस मिल सकती है. धन्यवाद !

  23. i missed my train. my seat is conferm in 3 ac. me general coah me aya n first station par apni reserved seat par a sakta hu ?

  24. GOOD AFTERNOON RAILYATRI SERVICE!
    Mera Ticket Bpl to Hwh Ka hai RAC 165/RAC166 Dikha Raha Ha
    Confirm Ho Skti hai kya !

  25. Sir,
    Maine irctc rail connect app se online ticket book ki hai.mera tickt rac 1 hai kya ticket cancel ho jyegi.mujhe kse pta chalega kaunsi coach mein bethna hai

    • गीता जी परेशान न हों आपके आईआरसीटीसी के ऐप में ही टिकट कैंसिल करने का विकल्प होता है उसे ध्यान से पढ़कर आगे बढ़े. आपकी टिकट कैंसिल हो जाएगी और कैंसिलेशन फीस काटकर रेलवे आपके उसी एकाउंट में पैसे वापस भेज देगी, जिससे आपने बुकिंग के वक़्त पेमेंट भेजी थी. अगर आप यात्रा करना चाहती हैं तो आपको आपकी आरएसी टिकट की आधी सीट की जानकारी रेलवे द्वारा यात्रा से पहले एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी. साथ ही आप टीसी से भी इस बारे में बात कर सकती हैं. धन्यवाद!

  26. Sir rac ticket 2 logo ki hoti h Lekin jo upper seat hoti h wo kiski Hoti h, in 2 me se kisi ki hoti h ya fir Anya kisi ki

      • नमस्कार विकास जी यहाँ P1 का मतलब पेसैंजर-1 से है. क्योंकि एक आरएसी टिकट पर दो पेसैंजर सफ़र करते हैं. बाकी जानकारी जैसे कि S9, 47 सामान्य तौर दी जाने वाली जानकारी है जिसमें आपकी बोगी S9 और आरएसी वाली सीट 47 है. धन्यवाद !

    • अन्य की होती है जिसे कन्फर्म सीट मिली होती है. धन्यवाद!

  27. Mera nagpur to mumbai train no 12140 ka 18/4/2018 ka tickets hai
    RAC 18 / RAC 19 kya muje bethne ke liye mil sakta hai. Ya confirmed ho sakta hai

    • जी हो सकता है संभावना है साथ ही आपको आर ए सी के नियम के अनुसार आधी सीट मिलेगी. धन्यवाद

    • अनिकेत जी यह आपकी आर ए सी टिकट पर लिखा होता है और यात्रा शुरू होने से पहले इस संबंध में रेलवे द्वारा ताज़ी जानकारी के साथ आपको मैसेज भी भेजा जाता है. धन्यवाद

    • श्रुति जी नमस्कार, आरएसी का मतलब आधी सीट मिलना होता है जिसके बारे में रेलवे ने आपको सूचित कर दिया है. रेलवे आपको कभी भी ये नहीं बता सकता कि आगे आपको कन्फर्म सीट मिलेगी या नहीं. धन्यवाद!

  28. हमारी ट्रेन 2/4/19 को 6.08 को कल्याण से बांदा, तुलसी एक्सप्रेस है , हमारा तिकीट अब rac 13 है तो हमे पुरी सिट मीलेगी

    • रेलयात्री ऐप के कन्फर्मेशन प्रोबेब्लिटी फीचर पर चेक कर आप इसकी जानकारी लें सकते हैं, धन्यवाद!

  29. सर टिकिट वेटिंग होने पर यदि हम उसे केंसिल करते है तो चार्ज बहुत लगता है
    ऐसा उपाय बताए कि कन्फर्म न होने पर बहुत कम लॉस पर टिकिट केंसिल हो सके

    • 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है.

  30. सर मैने 15.4 .2019 की यात्रा तिकीट लिया है और मेरा GN WL no97, 98, 99 है तो मेरा तिकीट कन्फरम होगा या नहीं

    • संतोष जी नमस्कार! आप रेलयात्री के ऐप से इसकी जांच कर सकते हैं. हमारे ऐप में आपकी टिकट के कन्फर्म होने की संभावना बताने वाला एक फीचर है. धन्यवाद !

  31. क्या मेरा rac टिकट कन्फर्म हो सकता हैं

    • रेलयात्री के ऐप में इसके लिए एक शानदार फीचर है. कृपया ऐप में चेक करें. धन्यवाद !

    • जी मुकेश जी आप एसएमएस से अपना सफ़र तय कर सकते हैं- धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here